इस एग्जाम को पास करने के बाद आप भी जा सकते हैं विदेश

क्या है PTE एग्जाम -  पहले अंग्रेजी भाषा की योग्यता परखने के लिए सिर्फ IELTS था लेकिन अब PTE को भी मान्यता मिल गई है। पीटीई का पूरा नाम पर्सन टेस्ट ऑफ इंग्लिश है। 

क्या है एग्जाम पैटर्न -  पीटीई पूरी तरह से कंप्यूटराइज्ड टेस्ट है। इसका रिजल्ट बहुत जल्द यानी आमतौर पर 5 दिनों में आ जाता है जो छात्र जल्दी में हैं, उनके लिए यह टेस्ट ज्यादा उपयुक्त होता है। 

एग्जाम फीस -  पीटीई एग्जाम की स्टैंडर्ड फीस 11,271 रुपए और 18 फीसदी जीएसटी है। जीएसटी के साथ कुल 13,300 रुपए देना होगा। 

स्पीकिंग, रीडिंग, राइटिंग और लिसनिंग टेस्ट मिला कर आईईएलटीएस परीक्षा में मुख्यतः 4 भाग होते हैं -  

लिसनिंग टेस्ट -  यह टेस्ट अंग्रेजी सुनने की आपकी क्षमता का परीक्षण है। इसके लिए आपको तकरीबन आधे घंटे का समय मिलता है। 

राइटिंग टेस्ट -  अगला नंबर राइटिंग टेस्ट का आता है, जिसके लिए आपके पास 1 घंटे का समय होता है। इसकी तैयारी करने के लिए आपको पहले से अलग - अलग टॉपिक पर लिखने की प्रैक्टिस करनी होगी। 

रीडिंग टेस्ट -  सोशल सर्वाइवल, वर्कप्लेस सर्वाइवल एवं जनरल रीडिंग के सेक्शन को मिलाकर रीडिंग टेस्ट लिया जाता है एवं  इसके लिए आपको 1 घंटे का टाइम दिया जाता है। 

स्पीकिंग टेस्ट - इस दौरान आपके परिवार, आपकी स्टडी, आपके बैकग्राउंड के बारे में ज्यादा सवाल किये जाते हैं। इस एग्जाम में भी आपको कुछ टॉपिक दिए जाते हैं, जिसके ऊपर आपको बोलना होता है। 

Download Best Higher Education Books, Study Notes & More..