इंडियन स्टूडेंट्स के लिए इकनॉमिक्स में करियर स्कोप

बीए इकोनॉमिक्स -  बैचलर ऑफ़ आर्ट्स - इकोनॉमिक्स एक ऐसा कोर्स है जिसमें इकोनॉमिक्स के कोर फंडामेंटल्स, थ्योरीज़ और एप्लीकेशन्स के बारे में स्टडी और रिसर्च की जाती है बीए इकोनॉमिक्स में इकोनॉमिक्स के विभिन्न कॉन्सेप्ट्स की थ्योरीटिकल स्टडीज़ को शामिल किया जाता है। 

बीएससी इकोनॉमिक्स -  इसका सिलेबस और पैटर्न बीए इकोनॉमिक्स से मिलता-जुलता है। लेकिन बीएससी इकोनॉमिक्स के तहत ज्यादा प्रैक्टिकल लेसंस, स्टैटिस्टिक्स और मैथमेटिक्स को एडवांस्ड लेवल पर पढ़ाया जाता है। बीएससी इकोनॉमिक्स में स्टूडेंट्स के लिए ज्यादा प्रैक्टिकल स्किल्स को शामिल किया जाता है। 

फिक्स्ड इनकम पोर्टफोलियो मैनेजर –  ये लोग बड़े फाइनेंशियल संगठनों के लिए एज़ेट्स मैनेज करते हैं। 

बीए इकोनॉमिक्स और बीएससी इकोनॉमिक्स में समानता - भारत सहित दुनिया के सभी देशों में इकोनॉमिक सेक्टर से संबंधित सभी किस्म की प्रॉब्लम्स और प्रैक्टिसेज के बारे में बीए इकोनॉमिक्स और बीएससी इकोनॉमिक्स के माध्यम से स्टडी की जाती है। 

इंडियन स्टूडेंट्स के लिए बीए इकोनॉमिक्स या बीएससी इकोनॉमिक्स का महत्त्व - इन दोनों ही कोर्सेज का प्रमुख उद्देश्य स्टूडेंट्स को इकनोमिक सेक्टर से संबंधित विभिन्न कॉन्सेप्ट्स, कोर फंडामेंटल प्रिंसिपल्स और देश-दुनिया के लेटेस्ट इकनोमिक ट्रेंड्स के बारे में थ्योरीटिकल और प्रैक्टिकल नॉलेज देना है। 

भारत में इकोनॉमिक्स ग्रेजुएट्स के लिए प्रमुख जॉब प्रोफाइल्स -  

इकनोमिक रिसर्चर –  ये लोग इकनोमिक सेक्टर से संबंधित मामलों में रिसर्च करते हैं। 

सेल्स एनालिस्ट –  इन लोगों का काम सेल्स एंड परचेज़ की एक्टिविटीज़ का लगातार एनालिसिस करना होता है। 

कस्टमर प्रॉफिट एनालिस्ट –  ये लोग अपने कस्टमर्स के प्रॉफ़िट्स का लेखा-जोखा रखते हैं। 

इकोनॉमिस्ट –  ये लोग राज्य/ केंद्र सरकार और विभिन्न संगठनों की इकनोमिक पालिसीज़/ इश्यूज़ की देखरेख करते हैं। 

सिक्यूरिटीज़ एनालिस्ट ट्रेनी –  ये लोग सिक्यूरिटी एक्सचेंजेज से जुड़े सभी इश्यूज का एनालिसिस  करते हैं। 

इन्वेस्टमेंट एनालिस्ट –  ये लोग अपने कस्टमर्स और कंपनियों की इन्वेस्टमेंट्स का एनालिसिस करते हैं। 

इन्वेस्टमेंट एडमिनिस्ट्रेटर –  इन लोगों का प्रमुख काम इन्वेस्टमेंट से जुड़े सभी काम संभालना होता है। 

फाइनेंशियल सर्विस मैनेजर –  ये लोग फाइनेंशियल और बैंकिंग सेक्टर की फाइनेंस सर्विसेज को मैनेज करते हैं। 

Download Best Commerce & Economics Books, Study Notes & More..