इन तरीकों से गणित हो जाएगी सरल

 गणित समझने का तरीका

- अंक गणित का फार्मूला याद करे - कैलकुलेशन पर मकड़ मजबूत करे - थ्योरी ध्यान से पढ़े

गणित कैसे पढ़े

– पहले उदाहरण हल करे – उसके बाद शिक्षक द्वारा बताए गए प्रोसेस फॉलो करे – आसन प्रश्नों के साथ गणित का प्रैक्टिस करे

गणित में मन लगाने का तरीका

– फार्मूला का अवश्य ध्यान रखे – आसन एवं हल किए हुए प्रश्न को बार-बार हल करे जब तक वो आपको आसान न लगने लगे – समय निर्धारित करे

गणित का फार्मूला याद करने का ट्रिक 

– टॉपिक को चिन्हित करे – टॉपिक के अनुसार फुर्मुला लिखे – थ्योरी पर विशेष ध्यान दे – खुद से थ्योरी हल करे

गणित के सवाल हल करने के तरीके

– प्रोसेस के अनुसार फार्मूला का कार्य करे. – हल प्रक्रिया ज्यादा Short न करे – जोड़, घटाव, गुणा और भाग जैसी प्रक्रिया को सरल रखे. – Solution हमेशा Details में ही रखे.

इन तरीको से गणित को सरल और रोचक विषय बनाये 

-आप गणित जैसे विषय में मजबूत पकड़ चाहते हैं तो सेल्फ स्टडी आपके लिए सबसे ज़्यादा ज़रूरी हैं l -आपके बेसिक कॉन्सेप्ट्स क्लियर हों l 

क्रमबद्ध अध्धयन  करे

--गणित पढने की एक पूरी प्रक्रिया होती है जिसे फालो करके एक स्टेप से दुसरे स्टेप तक बढ़ते हुए गणित को सीखा जाता है. --पहले उस चैप्टर को अच्छे से पढ़े और समझ ले फिर जो सवाल हल किये गये है

Download Best Mathematics Exam Books, Study Notes & More..