इन बेहतरीन टिप्स के जरिये बनाये पर्सनालिटी को और प्रभावशाली

सेल्फ कॉन्फिडेंस -  किसी से मिलते वक्त आप जो भी बोलें उसमें कॉन्फिडेंस झलकना चाहिए। इससे सामने वाला व्यक्ति तुरंत इंप्रेस हो जाएगा।

दिखावा न करें -  जब आप दिखावा करने लगते हैं तो सामने वाले के मन में आपके लिए एक गलत छवि बन जाती है। 

मुस्कुरा के मिलें -  आप चाहे कैसा भी फील कर रहें हों लेकिन ऑफिस और बाहरी व्यक्ति से हमेशा मुस्कुरा कर मिलें। 

अप्रोचेबल बनें -  कोई आपसे बात कर रहा है तो आपको उसे अपने व्यवहार से कम्फर्टेबल फील कराना चाहिए। 

निगेटिविटी से दूरी -  सोच का असर हमारे हाव-भाव पर भी पड़ता है। इसलिए, हमेशा अपनी सोच को पॉजिटिव रखें। 

अच्‍छे श्रोता -  हर व्‍यक्ति की बात को ध्‍यान से सुनें, जब दूसरा व्‍यक्ति अपनी बात पूरी कर चुका हो, तभी बोलें। 

समय के पाबंद -  किसी के घर मेहमान हैं, तो समय के पाबंद बनें और अंत में मेजबान को शुक्रिया कहना न भूलें। 

विनम्र स्वभाव -  किसी व्‍यक्ति का नाम भूल गए हैं, तो विनम्रता और क्षमायाचना के साथ उनसे उनका नाम दोबारा पूछें। 

Download Best Personality Development Books, Study Notes & More..