इन 6 फेमस संतों ने की है IIT से पढ़ाई 

देश में कई फेमस साधु-संत हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें से कई संत IIT पासआउट हैं. चलिए आपको आईआईटी से पढ़ाई करने वाले संतों के बारे में बताते हैं. 

स्वामी मुकुंदानंद आध्यात्मिक गुरु हैं. वो टेक्सास में जगदगुरु कृपालुजी योग के संस्थापक हैं. उन्होंने एमआईटी, कॉर्नेल विश्वविद्यालय जैसे संस्थानों में लेक्चर दिया है. 

रसनाथ दास ने आईआईटी और कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. इसके बाद साल 2007 में उन्होंने संन्यास धारण कर लिया. 

गौरांग दास प्रभु इस्कॉन मंदिर से जुड़े हैं. वो एक आध्यात्मिक गुरु हैं. गौरांग दास समाज सुधार के साथ पर्यावरण को लेकर भी जागरुकता फैलाते हैं. 

संकेत पारेख ने साल 2023 में मुंबई में एक कार्यक्रम में संन्यास ले लिया. इससे पहले वो आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई की और अच्छी सैलरी पर जॉब कर रहे थे. 

संत संदीप कुमार भट्ट ने आईटी दिल्ली से पढ़ाई की है. वो गोल्ड मेडलिस्ट रहे हैं. वो मल्टी नेशनल कंपनी में नौकरी कर रहे थे, लेकिन उन्होंने इसे छोड़कर संन्यास धारण कर लिया. 

संत अविरल जैन ने आईआईटी बीएचयू से पढ़ाई की है. उन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है. उसके बाद वो नौकरी करने लगे. 

Download Latest GK & Current Affairs Books, Study Notes, & More...