इन 10 देशों में नहीं लगता इनकम टैक्स 

लोगों को अपनी कमाई का कुछ हिस्सा टैक्स के रूप में सरकार को देना पड़ता है. 

टैक्स की दरें भिन्न भिन्न आय वर्ग के लोगों के लिए अलग अलग होती हैं. 

आयकर के स्लैब में सरकार समय समय पर बदलाव भी करती है. 

दुनिया के करीब 10 ऐसे देश हैं जहां इनकम टैक्स की दर शून्य है यानी यहां आयकर देना ही नहीं होता. 

इन देशों में यूएई, सऊदी अरब, कतर, ओमान, कुवैत, ब्रुनेई, बरमूडा, बहरीन, बहामास और Cayman Islands हैं. 

भारत में इस वक्त औसत इनकम टैक्स की दर 42.74% है 

पाकिस्तान (35%), अमेरिका (37%), कनाडा (33%), रूस (13%), स्विट्ज़रलैंड (40%) में आयकर की दरें भारत की तुलना में कम हैं 

इजराइल, बेल्जियम, स्वीडन, ऑस्ट्रेलिया, जापान, डेनमार्क, फिनलैंड जैसे देशों में तो कमाई का 50% इनकम टैक्स के तौर पर देना पड़ता है 

Download Latest GK & Current Affairs Books, Study Notes, & More...