आईएएस परीक्षा के लिए सी-सैट (CSAT) की तैयारी कैसे करें ?

अपना पाठ्यक्रम एकत्रित करें एवं परीक्षा के 6 महीने पहले से ही तैयारी शुरू कर दें

समय सारिणी का प्रयोग करें तभी सभी विषयों पर फोकस रहेगा 

नियमित रूप से प्रतिदिन स्टडी का रूटीन बनाकर रखें एवं उसका पालन करें

यूपीएससी सीसेट के पिछले पांच साल के प्रश्नपत्रों को हल कीजिये 

अपनी कमियों का आंकलन कीजिये और पता लगाइये कि किन क्षेत्रों में आप कमजोर है

सभी विषयों को साथ लेकर चलें, किसी टॉपिक व विषय को पेंडिंग में न डालें 

Start your UPSC Exam Preparation With these Highly Recommended Books