IAS Mains Exam में हैंडराइटिंग के अलावा क्या है जरूरी

यदि सिविल सर्विस परीक्षा के पैटर्न की बात की जाए तो यह परीक्षा तीन चरणों में संपन्न होती है - प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू। 

प्रीलिम्स परीक्षा में एमसीक्यू फॉर्मेट इस्तेमाल होता है वहीं मेंस परीक्षा में विषय की गहन जानकारी को चेक किया जाता है। 

जो भी उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा पास करता है और कट ऑफ क्लीयर करता है उसे अगले चरण में मेंस परीक्षा में बैठने का अवसर प्राप्त होता है। 

मेंस में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू मे बैठने का अवसर दिया जाता है। मेंस परीक्षा कुल 1750 अंको की होती है। 

यदि बात मेंस के सिलेबस की हो तो इसमें 9 थ्योरी पेपर होते हैं और फाइनल मेरिट लिस्ट बनाते समय 7 विषयों के अंको को शामिल किया जाता है। 

दो अन्य पेपर इंग्लिश और हिंदी केवल क्वालीफाइंग नेचर के होते हैं जिसमें उम्मीदवारों को केवल 25 फीसदी या उससे अधिक अंक प्राप्त करने होते हैं। 

जानिए पेपर पैटर्न के बारे में -

पेपर पैटर्न -  पेपर A- इंडियन लैंग्वेज, पेपर B- इंग्लिश, पेपर 1- निबंध, पेपर 2- जीएस पेपर 1, पेपर 3- जीएस पेपर 2, पेपर 4- जीएस पेपर 3, पेपर 5- जीएस पेपर 4, पेपर 6- ऑप्शनल पेपर 1  

Gear Up UPSC Exam With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..