IAS का सबसे ऊंचा पद कौन-सा होता है? जानिए 

IAS का सबसे ऊंचा पद कौन-सा होता है? जानिए 

UPSC एग्जाम पास करने का सपना सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा हर उम्मीदवार देखता है. 

UPSC क्लियर करने बाद IAS के पद पर कर्मचारी की नियुक्ति होती है, इसमें ट्रेनिंग के बाद सबसे पहला पद एसडीएम का मिलता है. 

अधिकतर लोगों को लगता है कि आईएएस की सबसे हाई पोस्ट जिला मजिस्ट्रेट होती है लेकिन असल में ऐसा नहीं है. 

डीएम के पद के बाद भी अफसरों का प्रमोशन होता है. आइए जानते हैं सबसे ऊंची पोस्ट कौन-सी होती है. 

आईएएस में सबसे बड़ा पद कैबिनेट सेक्रेटेरी का होता है (IAS Highest Post). यह भारत सरकार में सर्वोच्च रैंकिंग कार्यकारी अधिकारी होते हैं. 

केन्द्र स्तर पर यही आईएएस अधिकारी के बॉस माने जाते हैं. 

वर्तमान में भारत के कैबिनेट सेक्रेटेरी राजीव गौबा हैं. वहीं राज्य स्तर पर कैबिनेट सेक्रेटेरी की तरह ही चीफ सेक्रेटेरी सबसे बड़े अधिकारी होते हैं. 

Download Latest GK & Current Affairs Books, Study Notes, & More...