IAS 2023 Exam के लिए तैयारी कैसे शुरू करे? 

टाइम टेबल तैयार करें -  आईएएस परीक्षा के लिए समय सारिणी तैयार करें, क्योंकि समय सारिणी के जरिये ही आप अपने वक्त का सबसे ज्यादा उपयोग कर सकते हैं। 

रोजाना अखबार पढ़ें -  IAS की तैयारी में अखबार आपके सबसे ज्यादा काम आएंगे। रोजाना अखबार खूब अच्छी तरह पढ़ें। 

सिलेबस को पूरा करें -  सिलेबस को पूरा करना भी जरूरी है, पर आईएएस परीक्षा की तैयारी आप कॉलेज से मिलने वाले खाली समय में कर सकते हैं। 

अच्छी किताबों का चयन -  IAS की तैयारी के लिए हमेशा अच्छी और ऑथेंटिक किताबों का ही चयन करें। इसमें NCERT की किताबें आपकी मदद कर सकती हैं। 

Group Discussion करें -  आईएएस की तैयारी में group discussion सबसे ज्यादा मददगार साबित होती है। कम से कम एक घंटे group discussion जरूर करें। 

मॉक टेस्ट जरूर दें -  आईएएस परीक्षा में मिलने वाली सफलता इस बात पर भी निर्भर करती हैं कि आप मॉक टेस्ट को कितनी गंभिरता से लेते हैं. तैयारी के दौरान मॉक टेस्ट जरूर दें। 

चेकलिस्ट तैयार करें -  सिलेबस का चेकलिस्ट (Checklist) तैयार करें। जो भी टॉपिक पूरा कर लें उसे लिस्ट पर मार्क करें। ध्यान रहे कि कोई भी विषय आप से छूट न जाए। 

मजबूत विषयों को आईएएस के लिए रखें -  जिन विषयों में आप मजबूत हैं, उन्हीं विषयों को आईएएस के लिए रखें। तैयारी में आसानी होगी। 

Gear Up IAS Exam With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..