HR इंटरव्यू में इन सवालों के लिए रहें तैयार, मिलेगी सफलता

नौकरी के लिए इंटरव्यू देने से पहले आपके मन में कई तरह के ख्याल आते होंगे। आप यह जरूर सोचते होंगे कि मानव संसाधन (HR) से आप कितनी सैलरी की मांग करेंगे, नोटिस पीरियड के बारे में क्या बताएंगे और ऐसे ही अन्य कई सवाल भी आपके मन में आते होंगे। 

प्रश्न: अक्सर HR की तरफ से सबसे पहला प्रश्न 'आप अपने बारे में कुछ बताएं' पूछा जाता है। इसका उत्तर देते समय आप हमेशा अपना एक संक्षिप्त और स्पष्ट परिचय दें। इस दौरान आप कोशिश करें कि HR को वही बातें अधिक बताएं जो आपके रिज्यूमे में न लिखी हों। 

करियर: एक फ्रेशर उम्मीदवार से HR दूसरे प्रश्न के तौर पर यह पूछ सकता है कि उसने इसी नौकरी के लिए क्यों आवेदन किया या इसी क्षेत्र में काम करने का निर्णय क्यों किया। आपके इस प्रश्न के उत्तर से कंपनी यह पता लगाने का प्रयास करती है  

हॉबी: इसके बाद HR आपसे आपकी हॉबी यानी आपकी पसंद-नापसंद के बारे में जानकारी लेना चाहेगा। इस प्रश्न के माध्यम से कंपनी आपकी पर्सनैलिटी का पता लगाने की कोशिश करती है। इससे उन्हें यह निर्णय लेने में आसानी होती है कि आप उनकी कंपनी के काम में फिट बैठेंगे या नहीं। 

ड्रीम जॉब:'आपकी ड्रीम जॉब क्या है?' यह प्रश्न अमूमन HR राउंड में पूछ लिया जाता है। इस प्रश्न का उत्तर देते समय उम्मीदवार को यह ध्यान रखना चाहिए कि वह अपने भविष्य के प्लान के बारे में कुछ ऐसी बातें बताए जो उसके करियर से संबंधित हों  

वर्क प्रेशर: कुछ प्रश्नों के बाद आपकी ताकत, काम और वर्क प्रेशर से संबंधित प्रश्न पूछे जा सकते हैं।अपनी ताकत से संबंधित प्रश्न का उत्तर देते समय आप यह कह सकते हैं कि काम के समय कुछ प्रेशर जरूरी होता है क्योंकि इससे आप खुद को चुनौती देते हुए बेहतर से बेहतर काम करने के लिए आगे बढ़ते रहते हैं। 

क्या जानना चाहता हैं इंटरव्यू लेने वाला: इंटरव्यू में अगला सवाल जिसके पूछे जानें की सबसे ज्यादा संभावना होती है वह है की अपने यही काम क्यों चुना या इस काम में करियर क्यों बनाना चाहते हैं | इस सवाल के माध्यम से इंटरव्यू लेने वाला यह जानना चाहता है की आप इस काम के प्रति कितना गंभीर हैं या इस काम में आप में कितनी दिलचस्पी रखते हैं । 

आपनी किसी कमजोरी के बारे में बतायें: यह एक तरह टेढ़ा प्रश्न जो अक्सर इंटरव्यू में पूछा जाता है | इस सवाल के द्वारा भी इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति आपका मनोभाव जाँचने की कोशिश करता है | इस सवाल के द्वारा आपका धैर्य भी जांचा जाता है । इस सवाल का गलत तरीक़े से जवाब देने पर आप नौकरी हासिल करने से चूक सकते हैं | 

Download IT Interview Books, Study Notes & More.