हर प्रतियोगी परीक्षा में मिलेगी सफलता, बस इन 5 बातों का रखें ध्यान
इतने कम समय में इस तरह के एग्जाम के लिए जब दो महीने बचे हो तो NCERT पढ़ना सबसे फ़ायदेमंद हैं l कुल मिलाकर किताबों का चुनाव से पहले परीक्षा का लेवल, अपना लेवल और एग्जाम होने में कितना टाइम बचा है, इत्यादि बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिये।
टाइम टेबल बनाकर पढ़े या ऱोज का टारगेट सेट करें: जिस तरह से एक धावक को दौड़ की हर बारीकी समझ कर रोज अभ्यास करना जरूरी होता हैं, उसी तरह छात्रों को अपनी किताबों में दिये गये कॉन्सेप्ट्स समझ कर सवालों का अभ्यास करना भी बहुत जरूरी होता हैं l
अपने नोट्स खुद बनाए: आजकल किताबों का बाज़ार तरह – तरह के शोर्ट नोट्स, कुंजी इत्यादि के समुन्दर में डूबा हुआ हैं l इनमे से सिर्फ कुछ क़िताबे ही काम की होती हैं और ज्यादतर किताबें दूसरी किताबों का कंपाइलेशन होती हैं l इस लिए आप खुद के नोट्स त्यार करें।
अपना आत्मविश्वास बढाएं: इस बात को गांठ बाँध लें की अगर आप पेन पेपर से सवालों का अभ्यास नहीं कर रहे तो आप परीक्षा वाले दिन अपनी क्षमता अनुसार परिणाम नहीं पा सकते l
सेहत का रखे ख्याल: आपने प्रतियोगी परीक्षा की साल भर तैयारी की पर परीक्षा वाले दिन आपकी तबियत ख़राब हो गई तो आप अपना शत प्रतिशत नहीं दे पायंगे l इसलिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के दौरान योग, व्यायाम और संतुलित अहार लेने को कहा जाता है l
Download Best School Exam Books, Study Notes, Sample Papers & More..