ग्रुप डिस्कशन के बीच में न करें ऐसी गलतियां
टॉपिक को बिना समझे बोलना -
ग्रुप डिस्कशन के दौरान कभी भी टॉपिक को बिना समझे बोलने की गलती न करें वरना आपकी सारी मेहनत बेकार हो सकती है।
दूसरे के पॉइंट्स न सुनना -
ग्रुप डिस्कशन में दूसरों की बातें सुनना भी बेहद जरूरी है। इसलिए अपने पॉइंट्स के साथ-साथ दूसरों के पॉइंट्स को भी अहमियत दें।
बोलते समय घबराना -
अगर आप बोलते समय घबरा जाएंगे तो आपका बना बनाया इम्प्रेशन बिगड़ सकता है।
हर बात पर असहमति जताना -
हर बात पर असहमति जताना जरूरी नहीं है। अगर आपको किसी की बात सही लगती है तो आपको उनसे सहमत भी होना चाहिए।
MBA Prep. Books
आंखे न मिलाना -
अगर आप आंखे मिलाकर बात नहीं कर रहे हैं तो इसका मतलब ये निकलता है कि आपके अंदर कॉन्फिडेंस की खासा कमी है।
झगड़ा करना -
याद रहे कि आप ग्रुप डिस्कशन में हिस्सा ले रहे हैं न कि किसी डिबेट में जहां आपको दूसरे पार्टिसिपेंट्स से झगड़ा करना है।
अपने पॉइंट्स को गलत साबित करना -
अपने आप को सही साबित करने के चक्कर में कभी-कभी जल्दबाजी में आप अपने ही पॉइंट्स को गलत साबित कर बैठते हैं।
इन बातों का ध्यान रखना है जरूरी -
अगर आप इन सभी बातों का ध्यान नहीं रखेंगे तो आपके हाथ से एक अच्छा कॉलेज या फिर एक अच्छी जॉब निकल सकती है।
Gear Up for MBA Exam With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..