घर पर रहकर SSC परीक्षा की तैयारी कैसे करें

एसएससी की तैयारी के लिए टिप्स -  SSC Exam की तैयारी करने के लिए आपको एक टारगेट लेकर पढाई करनी होगी। अपने आप को चैलेंज देना सीखिए तब आपका काम बन सकता है। 

सबसे पहले सिलेबस और पुराने पेपर देखें -  एसएससी की तैयारी शुरू करने से पहले पूरा सिलेबस और पुराने पेपर्स देख कर थोड़ा रिसर्च जरूर करें। पहले जानें की सिलेबस में कितने चैप्टर और टॉपिक दिए गए है। 

अपना रूटीन सेट करें -  चैप्टर्स को तैयार करने के लिए एक प्राथमिकता सेट करें और एक टाइम टेबल भी बनाए। टाइम टेबल बनाते वक़्त हर चैप्टर या टॉपिक के लिए कुछ समय का मार्जिन ले। 

आसान चैप्टर्स को पहले देखें -  तैयारी करते समय आसान चैप्टर्स को सबसे पहले समय तैयार करें इससे आपका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ेगा। 

नोट्स बनाकर पढ़े -  नोट्स बनाकर पढ़ाई करने से आपको रिवीज़न करने में बहुत आसानी रहती है खासकर उस समय जब एग्जाम शुरू होने से पहले कुछ घंटो का समय बचा हो। 

बेकार चीजे अपने पास न रखें -  जब समय काम हो और सिलेबस ज़्यादा तो आपके लिए एक-एक मिनट क़ीमती होता है इसलिए जब पढ़ाई करें तो आपके पास सिर्फ ज़रूरत की चीजें हो जैसे उस सब्जेक्ट से जुड़ीं किताबे, डिक्शनरी, पानी की बोतल इत्यादि। 

पढ़ाई के बीच थोड़ा ब्रेक लें -  पढ़ाई के बीच थोड़ा ब्रेक ज़रूर लेना चाहिए यह बात तभी तक सही है जब आपके पास समय बहुत ज़्यादा हो और सिलेबस बहुत कम। 

रोजाना न्यूज़ पेपर और मैगज़ीन पढ़े - हमेशा अपडेट रहे। इसके लिए आप रोजाना न्यूज़ पेपर या फिर मैगजीन पढ़े इससे आपकी नॉलेज बढेगी साथ ही ये आपके SSC Exam में भी मदद करेगा। 

मॉक टेस्ट प्रैक्टिस करे -  सिलेबस पूरा पढने के बाद रोजाना मोक्क टेस्ट की प्रैक्टिस करे इससे आपको अंदाजा हो जायेगा की आपको कितने समय में अपने एग्जाम को ख़तम कर सकते है। 

भरपूर नींद और उचित आहार ले -  जब आप कम समय में ज़्यादा पढ़ाई करते है तो अपने मस्तिष्क पर ज़्यादा दबाव पड़ता है। इसलिए इस समय आपको भरपूर नींद के साथ उचित आहार भी लेनी चाहिए। 

Gear Up SSC With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..