गणित की तरह स्कोरिंग विषय है कंप्यूटर दिला सकते है अच्छे नंबर

पूरे पाठ्यक्रम का बार-बार लिखित अभ्यास करें। इससे आपकी लेखन क्षमता बढ़ेगी। 

जहां तक संभव हो, प्रत्येक उत्तर की पुष्टि नामांकित चित्र, उदाहरण व प्रोग्राम बताकर करें। 

प्रोग्राम वाले प्रश्नों में उसका फ्लोचार्ट व एल्गोरिदम लिखें। पर्याप्त कमेंट, रिमार्क लाइन का प्रयोग काले पेन से करें और प्रोग्राम का आउटपुट भी दें। 

सभी कमांड, स्टेटमेंट, टैग के प्रयोग के समय उनके सही सिंटेक्स का ध्यान रखें। 

सी प्लस प्लस प्रोग्राम में सेमीकालन कामा, ब्रैकेट, लोअर केस का विशेष ध्यान रखें और प्रोग्राम बनाने के बाद रिवाइज करें। 

परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र मिलते ही ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्नों का चयन करें। ध्यान रहे जिस प्रश्न में अधिक खंड होंगे, उनका चयन अधिक अंक दिलवाएगा। 

प्रश्न के सभी खंडों को एक साथ ही हल करें, नए प्रश्न को नए पेज से लिखना शुरू करें। 

कटिंग, ओवरराइटिंग से बचें और उत्तर को अच्छी राइटिंग में लिखें। उत्तर की भाषा स्पष्ट, सटीक व संतुलित होनी चाहिए। कहीं भी लाल स्याही के पेन का प्रयोग न करें। 

सी प्लस प्लस के प्रोग्राम में स्माल केस (लोअर केस) अक्षरों का ही प्रयोग करें और एचटीएमएल टैग अपर केस अक्षरों में ही लिखें। 

कमांड वाले वाले प्रश्नों में सिंटेक्स व उदाहरण दें। फ्लोचार्ट व एल्गोरिदम, डिसीजन टेबल के प्रश्नों को हल करते समय उनके सभी पदों को लिखकर समझाना चाहिए। 

Download Best Computer Science Books, Study Notes & More..