सभी कमांड, स्टेटमेंट, टैग के प्रयोग के समय उनके सही सिंटेक्स का ध्यान रखें।
सी प्लस प्लस प्रोग्राम में सेमीकालन कामा, ब्रैकेट, लोअर केस का विशेष ध्यान रखें और प्रोग्राम बनाने के बाद रिवाइज करें।
परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र मिलते ही ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्नों का चयन करें। ध्यान रहे जिस प्रश्न में अधिक खंड होंगे, उनका चयन अधिक अंक दिलवाएगा।
प्रश्न के सभी खंडों को एक साथ ही हल करें, नए प्रश्न को नए पेज से लिखना शुरू करें।
कटिंग, ओवरराइटिंग से बचें और उत्तर को अच्छी राइटिंग में लिखें। उत्तर की भाषा स्पष्ट, सटीक व संतुलित होनी चाहिए। कहीं भी लाल स्याही के पेन का प्रयोग न करें।
सी प्लस प्लस के प्रोग्राम में स्माल केस (लोअर केस) अक्षरों का ही प्रयोग करें और एचटीएमएल टैग अपर केस अक्षरों में ही लिखें।