Lined Circle

Fresher Students कैसे शुरू करे Govt Exams की तैयारी 

Lined Circle

अपनी क्षमता को पहचाने Know Your Self 

सबसे पहले अपनी क्षमता को पहचानिए आप क्या कर सकते और क्या नहीं कर सकते हैं. आप किस सरकारी नौकरी (Government Job) के लिए उपयुक्त हैं, आपका Education Level किस Sarkari Naukri के लिए है, आपका शौक (किस Department में नौकरी करना चाहते है) क्या है

Lined Circle

समय  का सदुपयोग Time Management 

किसी भी कार्य को करने के लिए एक निश्चित तय सीमा होना चाहिए. यदि आप समय के अनुसार चलेंगे तो आपकी जीत पक्की है. कहने का मतलब सिर्फ इतना है की आप अपना Time Table बनाओ की मुझे 24 घंटे में ___ घंटे पढना है. Comment में आप ये जरूर बताएं की आप कितना देर self Study करते हो.

Lined Circle

सही मार्ग दर्शक True Guide 

जैसे बिना गुरु के ज्ञान नहीं मिलता है ठीक वैसे ही सही मार्ग दर्शक आपको आपकी मंजिल तक बहुत जल्दी और आसानी से पंहुचा देता है. क्यूंकि जिस नौकरी के लिए आप तैयारी कर रहे है उसके बारें में आपके पास सभी जानकारी होना चाहिए

Lined Circle

सेल्फ स्टडी Self Study 

Self Study से बढ़ कर कुछ भी नहीं है. आप चाहे कितना भी अच्छा Coaching Class क्यूँ न Join कर लो Self Study पे ध्यान नहीं दोगे तो सफलता दूर होती चली जाएगी. Time Table में self study को priority में रखें. सफलता प्राप्त करने की यह सबसे अहम कुंजी (Important Key) है.

Lined Circle

सेल्फ स्टडी :

Self Study से बढ़ कर कुछ भी नहीं है. आप चाहे कितना भी अच्छा Coaching Class क्यूँ न Join कर लो Self Study पे ध्यान नहीं दोगे तो सफलता दूर होती चली जाएगी. Time Table में self study को priority में रखें. सफलता प्राप्त करने की यह सबसे अहम कुंजी (Important Key) है.

Lined Circle

Coaching Class 

कभी कोई Coaching Join नहीं किया है तो जरूर Join करें. क्यूंकि Coaching Classes में तैयारी करने का माहौल मिलता है नए Students मिलते है और वो भी किसी न किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे होते हैं. एक सही माहौल (Positive Environment) का मिलना बहुत ही जरूरी है  I

Gear Up Competitive Exam With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..