आईएएस इंटरव्यू पैनल में अलग-अलग क्षेत्रों के एक्सपर्ट शामिल होते हैं। आपसे आउट ऑफ सिलेबस सवाल भी पूछे जा सकते हैं।
आप हर सवाल के जवाब में सिर्फ उतना ही बोलें, जितना आप जानते हों। एक्सट्रा बोलकर अपने लिए मुसीबत खड़ी न करें।
यूपीएससी इंटरव्यू में अपना ड्रेसिंग स्टाइल काफी शालीन और सहज रखें। कुछ भी ऐसा पहनकर न जाएं, जिसमें आपको परेशानी हो।
किसी भी इंटरव्यू के दौरान थोड़ा नर्वस होना सामान्य बात है। लेकिन कोशिश करें कि आपकी नर्वसनेस इंटरव्यू पैनल में शामिल लोगों को नजर न आए।
इंटरव्यू के दौरान अपने एक्सप्रेशन पर भी फोकस करें। आपके चेहरे पर एक प्यारी मुस्कुराहट और आत्मविश्वास नजर आना चाहिए।
इंटरव्यू लेने वाले एक्सपर्ट आपकी बॉडी लैंग्वेज के जरिए भी आपको जज कर सकते हैं, इसलिए इंटरव्यू के दौरान अपने बॉडी लैंग्वेज पर विशेष ध्यान दें।
अगर आप इस इंटरव्यू में जा रहे हैं तो आपके अंदर धैर्य होना जरूरी है। साथ ही आप अपने अंदर सुनने का स्किल डेवलप करें।
इंटरव्यू में जरूरी है कि कैंडिडेट वाक्यों के बीच आवश्यक ब्रेक लेकर प्रश्न को ठीक से समझे। ठीक से समझने के बाद ही उसका उत्तर दें।
इस इंटरव्यू में करंट अफेयर्स प्रमुख भूमिका निभाता है। ऐसे में इनकी पहले से ही तैयारी करें और जो पूछा जाए, उसका सटीक उत्तर दें।
इंटरव्यूवर को पहले अपना प्रश्न पूरा करने दें और उसके बाद अपने जवाब को बिना घुमाए साफ तरीके से दें। बहस न करते हुए स्मार्टनेस का प्रयोग करें और अपने उत्तर में ईमानदारी बरतें।