एग्जाम में अच्छे नंबर लाने हैं तो, इस तरह करें ‘Revision’ 

बेहतर प्रदर्शन के लिए रिवीजन बहुत जरूरी है। आपने जो भी पढा़ है उसे रिवीजन करने के बाद ही पता चलता है कि उसपर आपकी कमांड कितनी अच्छी बनी है। 

जरूरी नहीं है कि किसी एक परीक्षा के लिए बनाई गई रिवीजन स्ट्रैटजी दूसरी परीक्षा के लिए भी उतनी ही अच्छी हो लेकिन कुछ खास तरीकों को रिवीजन के दौरान अपनाना जरूरी है जो आपके लिए बेहतर हो। 

रिवीजन जल्दी शुरू करें 

              

आप जितनी जल्दी शुरुआत करेंगे और आप जितने अधिक ऑर्गनाइज्ड होंगे, आपकी सफलता की संभावना उतनी ही अधिक होगी। 

तय करें कि आप क्या रिवीजन करने जा रहे हैं

              

अपने सिलेबस को देखें और तय करें कि आप क्या रिवीजन करने जा रहे हैं। अपनी परीक्षा के फॉर्मेट का पता लगाएं। 

एक प्लान बनाएं 

              

एक विस्तृत रिवीजन टाइम टेबल तैयार करें, जिसमें नोट्स भी शामिल हों जिन्हें आपको देखने की जरूरत होगी। जितना हो सके इस पर टिके रहें। 

ब्रेक भी लें 

              

प्रभावी रिवीजन का मतलब निरंतर रिवीजन करते रहना नहीं है। रिवीजन के दौरान ब्रेक लेने से मस्तिष्क को यह याद रखने का अधिक मौका मिलता है कि आपने क्या पढ़ा है। 

एक तरीका खोजें जो आपके लिए काम करे 

              

फ्लैशकार्ड्स, पिछले पेपर्स, माइंड मैप्स, ग्रुप वर्क सहित कई रिवीजन तकनीकें हैं जिसे आप अपने लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Gear Up Competitive Exam With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More...