डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करने में कितनी फीस लगती है? -
डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के लिए फीस रेगुलर लर्निंग से थोड़ी कम लगती है। और यह फीस अलग-अलग क्षेत्रों में और अलग-अलग कॉलेजों में भिन्न-भिन्न होती हैं।
यदि आप डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करते हैं, तो इसका सबसे अच्छा फायदा यह है, कि आपको क्लास में जाना जरूरी नहीं होता है। आप कोई अन्य कार्य करते हो या जॉब करते हुए अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर सकते हैं।
डिस्टेंस लर्निंग से ग्रेजुएशन करने के लिए आपके लिए कोई भी आयु सीमा तय नहीं की हुई होती हैं, आप कभी भी अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से शुरू कर सकते हैं। इसके लिए कोई भी निश्चित उम्र सीमा नहीं देखी गई हैं।
यदि आप किसी कंपनी में जॉब करते हैं, और वह आपको प्रमोशन के लिए ग्रेजुएशन की जरूरत है। तो आप 40 से 45 साल की उम्र में भी डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर सकते हैं, और उसी के साथ अपना कार्य भी कर सकते हैं।
डिस्टेंस लर्निंग में आपका ग्रेजुएशन करने में खर्चा कम होता है।
डिस्टेंस लर्निंग वाले स्टूडेंट्स को प्रत्येक दिन कॉलेज जाने की जरुरत नहीं होती Distance Learning ke माध्यम से ग्रेजुएशन करने वाले स्टूडेंट घर से ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं।
Distance Learning के तहत पढ़ाई करने से स्टूडेंट का समय बच जाता है। जिन विद्यार्थियों की आर्थिक स्थिति कमजोर है और जो जॉब करते हैं उन के लिए यह लर्निंग प्रणाली बहुत बढ़िया है।
Distance Learning की एक और अच्छी बात यह भी है कि छात्र एवं छात्राओं को रेगुलकर विधयाथी की अपेक्षा फीस के तौर पर कम पैसे भुगतान करने पड़ते हैं।
Download Higher Education Books, Study Notes, Test Series & More..