D.Pharma या B.Pharma, क्‍या करें? 

मेडिकल में करियर बनाने वालों के लिए डीफॉर्मा या बीफॉर्मा अच्‍छा विकल्‍प है. 

डीफॉर्मा एक डिप्लोमा कोर्स है, जिसका फुल फॉर्म डिप्लोमा इन फॉर्मेसी है 

बीफॉर्मा का फुल फॉर्म बैचलर्स इन फॉर्मा होता है 

डीफॉर्मा के लिए साइंस से 12वीं में 50 फीसदी अंक होने चाहिए 

बीफॉर्मा के लिए PCB या PCM के साथ 12वीं होना चाहिए. 

इन कोर्सेज के बाद मेडिकल स्‍टोर खोल सकते हैं. 

सरकारी व निजी अस्‍पतालों में फॉर्मासिस्‍ट की नौकरी भी कर सकते हैं 

Download Best Career Development Books, Study Notes, Sample Papers & More..