CV और Resume... दोनों में क्या फर्क है? समझिए 

जब आप किसी नौकरी के लिए अप्लाई करते हैं तो उस कंपनी में आप अपना रिज्यूमे या सीवी भेजते हैं 

बहुत सारे लोग समझते हैं कि सीवी और रिज्यूमें दोनों एक ही होते हैं 

सीवी एक लैटिन शब्द है, जिसका अर्थ होता है - Curriculum Vitae 

सीवी काफी डिटेल्ड होता है और एकेडमिक करियर, प्रोफेशनल हिस्ट्री का ओवरव्यू प्रदान करता है 

सीवी में पेज लिमिट नहीं होती है, यह काफी लंबा हो सकता है और इसमें नौकरी की जरूरत के हिसाब से फेरबदल नहीं किया जाता है 

रिज्यूमें जरूरत के हिसाब से कम शब्दों में तैयार किया जाता है और यह आपके वर्क एक्सपीरियंस, स्किल और योग्यता का सारांश होता है 

रिज्यूमें में पेज लिमिट होती है, यह एक या दो पेज का होता है और नौकरी की जरूरत के हिसाब से बदला जा सकता है 

Gear Up Interview Preparation With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..