CUET की तैयारी  कैसे करें

Scribbled Underline

CUET परीक्षा को समझें -  CUET की तैयारी कैसे करें?” जानने से पहले आप जिस परीक्षा का प्रयास करने जा रहे हैं, उसे समझना पहला कदम होता है। आप CUET के बारें में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करें| 

CUET की सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को समझें -  CUET के बारें में जानने के बाद अगला कदम CUET पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न को जानना बहुत ही आवश्यक है। सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को जानने से आपको पता चल जाता है की आपको क्या क्या पढ़ना है और क्या नहीं पढ़ना है| 

लैंग्वेज पेपर ध्यान से चुनें -  स्टूडेंट्स को ऐसी भाषा चुननी होगी जिसे वह अच्छी तरह जानते हों, वे छात्र जो किसी विशेष भाषा में डिग्री लेना चाहते हैं, उन्हें 1बी से लैंग्वेज पेपर लेना होगा। 

यूनिवर्सिटी और कोर्स की लिस्ट बनाएं -  उन यूनवर्सिटीज की लिस्ट बनाएं जिनमें आप आवेदन करना चाहते हैं, साथ ही यूनिवर्सिटी के नियमों पर भी ध्यान देना होगा। 

एक समय सारिणी तैयार करें -  CUET की तैयारी करने के लिए टाइम टेबल बनाना बहुत ही जरुरी है, आप अपना दिनचर्या का टाइम टेबल बनायें। आप अपने कमजोर विषयों के लिए ज्यादा समय दें। टाइम टेबल बनाने के बाद फॉलो करें। 

पिछले साल के पेपरों को हल करें -  कम से कम आपको पिछले 5 साल के पेपरों को हल करना चाहिए, इससे आपको पता चल जाता है की प्रश्न किस तरह का होता है, और प्रश्न को हल करने में कितना समय लगता है। 

रोजाना आखबार पढ़ें -  अखबार पढ़ने से आपकी शब्दावली, व्याकरण और पढ़ने की समझ के कौशल में सुधार करने में मदद मिलेगी। आपको अखबार के संपादकीय पृष्ठ का विश्लेषण और पढ़ने में कम से कम 30 मिनट का समय देना चाहिए। 

मॉक टेस्ट का अभ्यास करें -  कम से कम सप्ताह में एक बार मॉक टेस्ट जरुर दें, मॉक टेस्ट देने से आपको अपने कमजोर क्षेत्रों के बारें में पता चलता है, जिससे आप अपने कमजोर क्षेत्रों में सुधार कर सकते हो। 

Scribbled Underline

Gear Up  Exam With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..