CTET Clear करने के बाद क्या करे 

CTET क्या है? -  CTET एक National लेवल पर कराया जाने बाला Exam है जिसे CBSE आयोजीत कराता है अगर आप मिडिल स्कूल या फिर प्राइमरी या सरकारी स्कूल में टीचर बनना चाहते है तो आपको CTET Exam जरूर देना चाहिए। 

CTET क्लियर करने के बाद क्या करें -  CTET क्लियर करने के बाद आपके लिये कई सारी  Job Opportunity ओपन हो जाती है। आप चाहें तो केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे  स्कूलो मे शिक्षक की Job कर सकते हो और प्राइवेट स्कूल में भी Job कर सकते हैं। 

CTET के लिए योग्यता -  CTET करने के लिये आपका ग्रेजुएशन होना जरूरी है और 2- बर्षीय Diploma in Elementary Education.कम से कम 50% अंको के साथ ग्रेजुएशन होना चाहीये तथा आपको  1-बर्षीय ( B.Ed. ) बैचलर ऑफ़ एजुकेशन  भी करनी होगी। 

CTET पास करने के बाद कौन से एग्‍जाम दे सकते है -  

केन्‍दीय विद्यालय संगठन - केन्‍द्रीय विद्यायल में शिक्षको की भर्ती के लिए समय समय पर नोटिफिकेशन जारी होते रहते है । यदि आप भी पदो के लिए आवेदन करना चाहते है। तो आपको सीटीईटी (CTET ) की परीक्षा को पास करना होगा । 

सूपर टीईटी (SUPER TET ) -  इस परीक्षा में शामिल होने के लिए यूपी  में आपको UPTET परीक्षा को पास करना होता है पर यदि आपके पास CTET  की परीक्षा में पास हुआ सर्टिफिकेट है तो आप भी सूपर टीईटी की परीक्षा दे सकते है । 

दिल्‍ली अधिनस्‍थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) -  दिल्‍ली में सरकारी स्‍कूलो में शिक्षक भर्ती  DSSSB के माध्‍यम से  की जाती है दिल्‍ली अधिनस्‍थ सेवा चयन बोर्ड के द्वारा प्राथमिक , उच्‍च प्राथमिक एवं PGT के पदों में भर्ती के लिए परीक्षा ली जाती है जिसमें शामिल होने के लिए आपके पास सीटीईटी की परिक्षा का होना बहुत जरूर है । 

CTET पास करने के फायदे -  अगर आप CTET exam पास कर लेते हो तो आपको कई सारे job option मिल जाते है। इस course को करने के बाद आप सरकार द्वारा चलाए जा रहे केंद्रीय विद्यालय, आर्मी पब्लिक स्कूल, नवोदय विद्यालय, private school आदी जैसी जगहे मे teacher की job कर सकते हैं। 

Gear Up CTET Exam With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..