इसके अलावा लेटर, ऐडवर्टाइजमेंट व नोटिस का अभ्यास लिखकर करें। इनमें तय फॉर्मेट को फॉलो करना जरूरी है। इस फॉर्मेट का लिखकर अभ्यास करें। कई तरह की तैयारियां जैसे जॉब ऐप्लिकेशन, इंक्वायरी आदि से संबंधित नोटिस व लेटर आदि की प्रैक्टिस हर टीचर करवाता है। साथ ही आसान शब्दों का प्रयोग करें। इससे गलतियां भी कम होगी और नंबर भी ज्यादा आएंगे।