Class 12 इंग्लिश पेपर की तैयारी के दौरान इन बातों का रखें ख्याल 

Lined Circle
Lined Circle
Plus
Plus
White Frame Corner
Handheld Sign

इंग्लिश की तैयारी शुरू करने से पहले छात्र इस मानसिकता से बाहर निकलें कि यह एक कठिन विषय है। कई छात्र इसे काफी मुश्किल मानते हैं और वहीं अपनी हिम्मत हार जाते हैं। आप अपनी चिंताओं को छोड़कर इंग्लिश की तैयारी में जी-जान से जुट जाएं।

White Frame Corner
White Frame Corner
Handheld Sign

इस विषय में हर चैप्टर को पूरी तरह पढ़ना और उसे समझना जरूरी है, ताकि अगर चैप्टर के बीच से प्रश्न आते हैं तो आप उसे आसानी से हल कर सकें। इंग्लिश में लोकल और ग्लोबल कॉम्प्रिहेंसिव की तैयारी के लिए ज्‍यादा से ज्‍यादा प्रैक्टिस करें।

White Frame Corner
White Frame Corner
Handheld Sign

इसके अलावा लेटर, ऐडवर्टाइजमेंट व नोटिस का अभ्यास लिखकर करें। इनमें तय फॉर्मेट को फॉलो करना जरूरी है। इस फॉर्मेट का लिखकर अभ्यास करें। कई तरह की तैयारियां जैसे जॉब ऐप्लिकेशन, इंक्वायरी आदि से संबंधित नोटिस व लेटर आदि की प्रैक्टिस हर टीचर करवाता है। साथ ही आसान शब्दों का प्रयोग करें। इससे गलतियां भी कम होगी और नंबर भी ज्यादा आएंगे।

White Frame Corner
White Frame Corner
Handheld Sign

इंग्लिश के पेपर में ध्‍यान रखें कि लिखते समय वर्ड लिमिट हों, ज्‍यादा लंबा करने की कोशिश न करें। टू द पॉइंट आंसर लिखें। प्रश्न संख्या 3 नोट मेकिंग से आता है। अक्सर छात्र इसमें पूरे वाक्य लिखते हैं, जबकि इसे पॉइंट में लिखना चाहिए। नॉवल को ठीक से पढ़े। इसके करेक्टर और इवेंट आदि के राइट अप की तैयारी लिखकर करें।

White Frame Corner
White Frame Corner
Handheld Sign

एग्‍जाम के या प्रैक्टिस के दौरान अनसीन पैसेज पढ़ने से पहले उसमें पूछे गए सवाल पढ़ लें। इससे जवाब ढूंढने में मदद मिल जाती है और समय भी बच जाता है।

White Frame Corner
White Frame Corner
Handheld Sign

राइटिंग सेक्शन के लिए छात्रों का फॉर्मेट को लेकर क्लियर रहना बेहद जरूरी है। क्योंकि इसमें राइटिंग मेथड के हिसाब से सवाल पूछे जाते हैं। . लिटरेचर विषय के लिए सभी चैप्टर्स को बहुत ध्यान से पढ़ें और लेखक/कवि के नाम को अच्‍छे से याद कर लें

White Frame Corner
White Frame Corner
Handheld Sign

परीक्षा के दौरान अगर आप किसी सवाल को लेकर आप कंफ्यूज हैं तो मोस्ट क्रिएटिव चॉइस के बजाय मोस्ट ऑब्वियस वाला प्रश्‍न पहले चुनें। परीक्षा के लिए अपनी रीडिंग स्पीड बढ़ाने के लिए लगातार न्यूज आर्टिकल पढ़ें। अपने सभी सवाल अटेंप्ट जरूर करें।

White Frame Corner

Gear Up 12th Exams With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..