Class 10 Board प्रीलिम्स परीक्षा से पहले इन बातों का रखें खास ख्याल

लिखकर रिवाइज करें -  रोज रिवीजन का टाइम सेट करें। रोजाना कम से कम दो घंटे लिखकर रिवाइज करें। इससे आपकी लिखने की स्पीड बेहतर होगी और टॉपिक्स ज्यादा समय तक याद रहेंगे। 

पेपर सॉल्व करें -  सप्ताह में कम से कम दो बार अलग-अलग विषयों का पूरा क्वेश्चन पेपर सॉल्व करें। आप पिछले साल के पेपर्स, इस साल के सैंपल पेपर्स का क्वेश्चन बैंक सॉल्व कर सकते हैं।  

फॉर्मूले व ट्रिक्स याद करें -  गणित, फीजिक्स, केमिस्ट्री, कॉमर्स जैसे विषय, जिनमें न्यूमेरिकल्स सॉल्व करने होते हैं, रोज दिन में कम से कम दो बार इन्हें रिवाइज करें। कठिन फॉर्मूलों को ट्रिक्स के साथ याद करें। 

टाइमर के साथ रिवाइज करें -  गणित समेत अन्य विषयों के न्यूमेरिकल्स, केमिस्ट्री या बायोलॉजी के डायग्राम्स का रिवीजन करते समय टाइमर लगाएं। देखें कि कोई सवाल सॉल्व करने में आपको कितना समय लग रहा है। 

15 मिनट बेहद अहम -  परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले आपको आंसर शीट और क्वेश्चन पेपर मिल जाते हैं। इस दौरान आप सबसे पहले आंसर-शीट और प्रश्नपत्र पर जरूरी विवरण ध्यानपूर्वक भर लें। 

कहां से करें शुरुआत -  परीक्षा का समय शुरू होते ही सबसे पहले उन सवालों के आंसर लिख डालें, जो आपको अच्छी तरह आते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि हर सेक्शन के सवालों के उत्तर क्रमशः लिखे जाएं। 

लॉन्ग पार्ट पर फोकस -  जितने सवाल अच्छी तरह आते हैं, उनके उत्तर लिखने के बाद लॉन्ग आंसर्स पर फोकस करें। ज्यादा अंकों वाले सवाल हल कर लें। इसके बाद शॉर्ट आंसर्स पर जाएं। 

राइटिंग स्टाइल पर फोकस -  शब्द सीमा के अंदर ही उत्तर लिखें। जरूरत से ज्यादा लिखकर आप समय बर्बाद करेंगे। इसके लिए अतिरिक्त अंक नहीं मिलते। कोशिश करें कि प्वाइंट्स में उत्तर लिखे जाएं। 

Download Best School Exam Books, Study Notes, Sample Papers & More..