चीन में एक प्राचीन धारणा है कि ड्रैगन के सूर्य को निगलने की वजह से सूर्य ग्रहण होता है. इसकी प्रतिक्रिया में चीनी लोग जितना संभव हो, उतना शोर मचाते थे.
पृथ्वी की रफ़्तार धीमी कर रहा है चंद्रमा
जब चंद्रमा पृथ्वी के सबसे क़रीब होता है तो इसे पेरिग्री कहते हैं. इस दौरान ज्वार-भाटा का स्तर सामान्य से काफ़ी बढ़ जाता है.
चंद्रमा की रोशनी
पूर्णिमा के चांद की तुलना में सूरज 14 गुना अधिक चमकीला होता है. पूरनमासी के एक चांद से आप अगर सूरज के बराबर की रोशनी चाहेंगे तो आपको 398,110 चंद्रमाओं की ज़रूरत पड़ेगी.
लियानोर्डा डा विंसी ने पता लगाया था
कभी कभी चांद एक छल्ले की तरह लगने लगता है. इसे हम अर्धचंद्र या फिर बालचंद्र भी कहते हैं.
चांद के क्रेटर का नाम कौन तय करता है
चंद्रमा के क्रेटर्स (विस्फोट से बने गड्ढे) के नाम जानेमाने वैज्ञानिकों, कलाकारों या अन्वेषकों (एक्सप्लोरर्स) के नाम पर रखे जाते हैं.
चांद का रहस्यमयी दक्षिणी ध्रुव
चांद का दक्षिणी ध्रुवीय क्षेत्र जहां चंद्रयान-3 पहुंचने की कोशिश कर रहा है, उसे बेहद रहस्यमयी माना जाता है.
Download Latest GK & Current Affairs Books, Study Notes, & More...