CBSE 10वीं-12वीं के छात्रों को मिला नोटिस, जानिए डिटेल में

CBSE ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है। 

इस नोटिस में छात्रों, शिक्षकों और अन्य हितधारकों को इंटरनेट पर चल रहे कक्षा 10 और 12 के नकली सैंपल पेपर से सावधान रहने को कहा गया है। 

नोटिस में कहा गया है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने एक लिंक बनाया है। जिसपर कक्षा 10 और 12 के लिए 30 सैंपल पेपर प्रसारित किए जा रहे हैं।

साथ ही असामाजिक तत्वों की तरफ से सैंपल पेपर के लिए पैसे भी मांगा जा रहा है।

ऐसे में सभी छात्रों और शिक्षकों को सावधान रहने के साथ-साथ नकली संदेश और वेबसाइट के लिंक पर जवाब नहीं देने की भी चेतावनी दी जा रही है। 

नोटिस में सीबीएसई ने आगे कहा कि सैंपल पेपर आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं छात्र वेबसाइट से निशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं।

बोर्ड ने कहा है कि छात्र किसी भी जानकारी के लिए इस वेबसाइट का प्रयोग न करके cbse.gov.in का प्रयोग करें।

Gear Up Board Exam With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..