सबसे पहले समझें CAT 2021 का एग्जाम पैटर्न - CAT परीक्षा (CAT Exam Pattern) को तीन भागों में बांटा गया है और इसमें कुल 76 प्रश्न शामिल हैं. वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VARC) सेक्शन और क्वांटिटेटिव एबिलिटी (QA) सेक्शन में से प्रत्येक में 26 प्रश्न होंगे, जबकि डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (DILR) सेक्शन में 24 प्रश्न पूछे जाएंगे.
वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VARC) सेक्शन - इस सेक्शन में रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (Reading Comprehension), ग्रामर (Grammar), वोकैबुलरी (Vocabulary) और वर्बल रीजनिंग (Verbal Reasoning) पर आधारित प्रश्न होते हैं. रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन पार्ट की तैयारी के लिए छात्रों को इंग्लिश न्यूजपेपर और नॉवेल पढ़ने की आदत डालनी चाहिए. वहीं, वोकैबुलरी और ग्रामर पार्ट के नियमित अभ्यास के लिए एक अच्छी किताब लें.
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन (QA) - इस सेक्शन के लिए फॉर्मूले, कॉन्सेप्ट और थियोरम का अभ्यास करने की जरूरत होती है. इसमें मैथ विषयों से ही प्रश्न पूछे जाते हैं. इस सेक्शन में एलजेब्रा, ट्रिग्नोमेट्री, ज्योमेट्री और मेन्सुरेशन पर आधारित प्रश्न शामिल होते हैं. इसमें स्कोर करने के लिए मेंटल एबिलिटी मजबूत होनी चाहिए.