CAT एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो पढ़ें ये प्रिपरेशन टिप्स

CAT का परीक्षा पैटर्न -  कैट परीक्षा को तीन खंडों में विभाजित किया गया है और इसमें कुल 76 प्रश्न हैं। वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VARC) सेक्शन और क्वांटिटेटिव एबिलिटी (QA) सेक्शन में से प्रत्येक में 26 प्रश्न होंगे, जबकि डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (DILR) सेक्शन में 24 प्रश्न होंगे। 

CAT के सिलेबस को अच्छी तरह से जानें -  CAT परीक्षा को क्रैक करने के लिए सिलेबस के बारे में अच्छी समझ होनी चाहिए। 

वर्बल एबिलिटी सेक्शन की तैयारी -  इस सेक्शन में मोटे तौर पर रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, ग्रामर, वोकैबुलरी और वर्बल रीजनिंग पर आधारित प्रश्न होते हैं। इस खंड के प्रत्येक क्षेत्र को तैयारी के एक अलग दृष्टिकोण की आवश्यकता होती है। 

रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VARC) सेक्शन की तैयारी -  रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन पार्ट की तैयारी के लिए, छात्रों को अखबार और उपन्यास पढ़ने की आदत को बढ़ाना चाहिए। 

डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग (DILR) सेक्शन की तैयारी -  CAT में यह सेक्शन किसी के विश्लेषणात्मक कौशल और तर्क का परीक्षण करने के लिए है। इस खंड से निपटने के लिए बुनियादी अवधारणाओं को समझना और स्पष्ट करना बहुत महत्वपूर्ण है। 

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन (QA)की  तैयारी -  इस सेक्शन में फॉर्मूले, कॉन्सेप्ट और प्रमेय पर बहुत अभ्यास और उत्कृष्ट कमांड की आवश्यकता होती है क्योंकि यह वह सेक्शन है जिसमें मैथ्स विषयों से ही प्रश्न पूछे जाते हैं। 

मॉक टेस्ट पेपर और सैम्पल पेपर सॉल्व करें -  CAT परीक्षा के लिए मार्केट में बहुत सारे मॉक टेस्ट या सैंपल पेपर उपलब्ध होते हैं जिन्हें आपको हल करने के बाद अपने प्रदर्शन का विश्लेषण या मूल्यांकन जरूर करना चाहिए। 

सेहत का रखें ध्यान -  पढ़ाई के साथ-साथ अपनी सेहत का भी ध्यान रखें। नियमित रूप से एक्सरसाइज करें और पोषक आहार लें। 

Start Your CAT Preparation With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..