करियर के सही चुनाव के लिए इन बातों का रखें ध्यान

करियर का चुनाव अपने स्वभाव को भी ध्यान में रखते हुए करें। ये भी देख लें कि आप नौकरी ही जीवन भर अच्छी तरह से कर पाएंगे या खुद का व्यवसाय या फ्रीलांसर के रूप में काम करना आपके नेचर को ज्यादा सूट करेगा। 

आप उन्हीं क्षेत्र में अधिक सफल हो सकते हैं जिनमें आपकी रूची हो, जिस क्षेत्र की आपको अच्छी जानकारी हो। जबरदस्ती में चुने गए करियर से न तो कभी भी सफलता निश्चित होती है न ही खुशी मिलती है। 

किसी भी क्षेत्र को अपने करियर के रूप में चुनने से पहले उस क्षेत्र से संबंधित सभी जरूरी जानकारी जुटा लें। इसके लिए पसंदीदा क्षेत्र से संबंधित सफल व्यक्तियों से मिलें और उनसे परामर्श भी कर सकते हैं। 

लेकिन किसी भी सफल व्यक्ति से प्रभावित हुए बिना अपनी काबिलियत और क्षमताओं को अच्छे से विश्लेषण करें, उसके बाद ही संबंधित क्षेत्र में जाने का मन बनाएं। 

सही करियर का चुनाव तभी कर पाएंगे जब आप खुद के स्वभाव से भी अच्छी तरह से वाकिफ होंगे। करियर का चुनाव अपने स्वभाव को भी ध्यान में रखते हुए करें। ये भी देख लें कि आप नौकरी ही जीवन भर अच्छी तरह से कर पाएंगे या खुद का व्यवसाय या फ्रीलांसर के रूप में काम करना आपके नेचर को ज्यादा सूट करेगा। 

अपने स्वभाव के विपरीत करियर कतई न चुनें, क्योंकि ऐसे में आप उस क्षेत्र में लंबे समय के लिए नहीं रह पाएंगे और अगर रह भी लिए तो खुश रहने की संभावना कम हो जाएंगी, जिसका असर आपकी पर्सलन लाइफ पर भी जरूर पड़ेगा। 

रोजगार के मौकों पर दें ध्यान,करियर का चुनाव करते वक्त उस क्षेत्र में रोजगार के मौकों को ध्यान में रखें। उसमें कितनी आमदनी हो सकती है, जॉब सिक्योरिटी कैसी है, आप उसमें कितना फिट हो पाएंगे, इस पर सोचें। 

किसी भी क्षेत्र के लिए जरूरी योग्यताएं उस क्षेत्र में करियर बनाने का रास्ता तैयार करती हैं। लेकिन एक स्तर के बाद आपके व्यक्तित्व की खासियतें जैसे रचनात्मक सोच, सकारात्मकता, बातचीत की कला आदि काम आते हैं। इसलिए जरूरी योग्यता के अलावा व्यक्तित्व से जुड़ी खासियतों पर भी काम करें। 

Download Higher Education books, Study Notes & More...