करियर In Mass Communication जॉब ऑप्शन्स एंड सैलरी पैकेज

Mass Communication एक बेहतरीन फिल्ड है जो आपको अपने Career में ऊंचाइयों तक पहुँचाने में सहायक है

एक विज्ञापन एजेंसी में काम करना, जहां काम दो भागों मे होता हैं- एक्जीक्यूटिव और क्रिएटिव। जिसकी औसतन वार्षिक आय- ₹3,60,000 है

एडवर्टाइजिंग (विज्ञापन)

पत्रकारिता न केवल एक प्रतिष्ठित बल्कि एक चुनौतीपूर्ण करियर विकल्प है। जिसकी औसतन वार्षिक आय- ₹3,87,714

पत्रकारिता 

रेडियो जॉकी करियर के लिए सहज और सुखद मैत्रीपूर्ण व्यक्तित्व होने के साथ आपको कुछ कौशल और बुनियादी शिक्षा भी प्रदान करता है। जिसकी औसतन वार्षिक आय- ₹3,80,000

रेडियो जॉकी 

फिल्म मेकिंग करियर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष हो सकता है। प्रत्यक्ष करियर वास्तव में फिल्म प्रोजेक्टस में शामिल होते हैं, जबकि अप्रत्यक्ष करियर में आलोचक, आर्किविस्ट और डिस्ट्रीब्यूटर शामिल होते हैं। जिसकी औसतन वार्षिक आय- ₹30,00,000

फिल्म मेकिंग 

किसी व्यक्ति या संगठन विशेष की सोशल इमेज को सुधारने का काम ही पब्लिक रिलेशन है। अच्छे कम्युनिकेशन स्किल वाले व्यक्तियों के लिए यह एक अच्छा अवसर है। जिसकी औसतन वार्षिक आय- ₹3,50,000

पब्लिक रिलेशन ऑफिसर 

इस क्षेत्र मे करियर के लिए डिग्री से ज्यादा जरुरी अनुभव होता है। के लिए इमेजिनेटिव और तकनीकी जानकार होना बहुत जरूरी है।  जिसकी औसतन वार्षिक आय- ₹3,40,000

वीडियो एडिटिंग 

Gear Up Competitive Exam Preparation With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..