किसी भी नौकरी को हासिल करने के लिए सबसे पहले हमें अपना रिज्यूम देना पड़ता है, इसलिए कैंपस आने से पहले ही अपने रिज्यूम अपडेट कर ले। दरअसल आपका रिज्यूम ही आपके बारे में सब कुछ बताता है, इसलिए इंटरव्यू में जाने से पहले रिज्यूम को अच्छी तरह से चेक कर ले, इसके साथ ही इंटरव्यू में जाने से पहले रिज्यूम को पढ़कर अवश्य जाए और यह ध्यान रखे कि आपने उसमें क्या-क्या लिखा है|
इंटरव्यू में आपकी ड्रैस का एक अहम् रोल होता है, इसलिए आपको अपनी ड्रेस का ध्यान रखना जरूरी है| इंग्लिश में एक कहावत है कि ‘फर्स्ट इंप्रैशन इज द लास्ट इंप्रैशन’ इसलिए अपने ड्रैस कोड को मजाक में न लें। इंटरव्यू में जाने के लिए फॉर्मल ड्रैस ही पहनें और कोशिश करें कि आपकी शर्ट लाइट या हल्की कलर की रहे।
यदि आपको इंग्लिश अच्छी है, तो कैंपस हायरिंग में इसका लाभ अवश्य मिलता है| कहनें का आशय यह है कि आपकी इंग्लिश बेहतर होनी चाहिए। इंग्लिश केवल पढ़ने या लिखने में ही नहीं बल्कि आपकी फ्लूएंसी का बेहतर होना जरूरी है।
कैंपस प्लेसमेंट के दौरान आपकी डिग्री के अतिरिक्त यह देखा जाता है, कि आप किसी बात को किस नजरिए से देखते है, अर्थात आपकी थिंकिंग पाजिटिव होनी चाहिए|
किसी भी इंटरव्यू के दौरान आपका आई-कॉन्टैक्ट सबसे महत्वपूर्ण होता है । यदि आप नियोक्ता पर अपना अच्छा इंप्रैशन बनाना चाहते है, तो उनसे आई कॉन्टैक्ट बनाए, इससे आपके कॉन्फिडेंस लेवल का पता चलता है।
आप कैंपस प्लेसमेंट के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखे कि आप इंटरव्यू किस प्रोफाइल के लिए देने जा रहे है, क्योंकि इंटरव्यू में आपसे आपकी जॉब प्रोफाइल के बारे में अवश्य ही पूछा जाएगा। इसके साथ ही आप जिस कंपनी में इंटरव्यू के लिए जा रहे है, उसके बारे में भी आवश्यक जानकारी होनी चाहिए ताकि इंटरव्यू के दौरान आपसे जब कंपनी के बारे में पूछा जाएगा तो आप कंपनी के बारे में आसानी से बता पाएंगे।
While 2015-16 saw a decline in the number of hires going to e-commerce and IT domains, this year these two made a comeback of sorts in the MBA placement season. Several IT Majors and E-commerce giants such as Amzaon were seen participating at the placement sessions at the top B-schools.
कैंपस प्लेसमेंट के लिए एक ही संस्थान में कई कम्पनियां आती है, और कोई भी कंपनियां हायरिंग में कोई जोखिम नहीं लेना चाहती। कम्पनियां जॉब ऑफर देने से पहले आपका वेरिफिकेशन किया जा सकता है, और इसके लिए सोशल मीडिया पर आपकी मौजूदगी को भी देखा जा सकता है।