CA फाउंडेशन परीक्षा के लिए जरुरी स्किल्स -

CA फाउंडेशन परीक्षा के लिए जरुरी  स्किल्स -

नए विषय सिखने की कोशिश करें। एकेडिमिक स्किल को बढ़ाने के लिए किसी भी विषय को पूरी तरह से और प्रभावी ढंग से पढ़ें।

किसी भी विषय के अर्थ को सही तरह से समझें, अनुशाशन में रहकर समय का सही प्रबंधन करें। अपने लक्ष्य को पाने के लिए अपनी जानकारी और योग्यता को बढ़ाएं।

CA फाउंडेशन परीक्षा के लिए जरुरी टिप्स -

अध्ययन सामग्री को अच्छे से पढ़ें -  अगर आप किसी कोचिंग से पढाई कर रहे है तो वहां पर उपलब्ध कराई गयी अध्ययन सामग्री के साथ - साथ आप ICAI द्वारा उपलब्ध कराइ गयी अध्यन सामग्री को भी अच्छे से पढ़ें।

रिवीजन करें -  परीक्षा के अंतिम सप्ताह में अच्छे से रिवीजन करने के लिए आपके पास अपने सभी विषय के नोट्स बने होने चाहिए। परीक्षा के अंतिम समय में किये गये रिवीजन से आप अच्छे नंबर प्राप्त कर सकते है।

मॉक टेस्ट -  CA कोर्स में अच्छे नंबर पाने वाले सभी छात्र इस बात को जरूर मानते है की उनके अच्छे नंबर्स का एक बड़ा कारन मॉक टेस्ट है।

परीक्षा का डर दिमाग से निकाल दें -  सबसे पहले परीक्षा का डर दिमाग से निकाल दें, दिमाग को शांत बनाये रखे और केवल अपना पूरा ध्यान पेपर को हल करने में लगायें और कुछ ना सोचें |

Download Best CA Exam, Solved Scanners, Study Notes & More..