बीएससी के बाद मेडिकल कोर्स कौन-से हैं?

B.sc के बाद MBBS medical course  MBBS की पढ़ाई पूरी कर लेने के बाद विद्यार्थी एक एमबीबीएस डॉक्टर बन सकते हैं जिसके बाद वे सरकारी या प्राइवेट अस्पतालों में नौकरी ले सकते हैं यदि विद्यार्थी बीएससी करने के बाद एमबीबीएस के लिए जाना चाहते हैं तो वे जा तो सकते हैं पर बीएससी के बाद भी एमबीबीएस में दाखिले की प्रक्रिया NEET की परीक्षा से होकर ही गुजरेगी।

B.sc के बाद BDS medical course  एमबीबीएस के बाद शायद BDS (bachelor of dental surgery) ही सबसे लोकप्रिय मेडिकल कोर्स है। और इस कोर्स में दाखिले के लिए भी NEET की परीक्षा से ही गुजरना होता है। बीएससी के बाद विद्यार्थी इसमें भी एडमिशन ले सकते हैं और इसकी प्रक्रिया भी वही होगी।

B.sc के बाद pharmacy medical course  मेडिकल लाइन में फार्मेसी का कोर्स लोकप्रिय है इसके बाद विद्यार्थी एक फार्मासिस्ट के तौर पर अच्छा करियर बना सकते हैं। B.Pharma और D.Pharma काफी लोकप्रिय कोर्स हैं।  बीएससी के बाद विद्यार्थी फार्मेसी के कोर्स में भी दाखिला ले सकते हैं।

B.sc के बाद अन्य मुख्य medical courses  एमबीबीएस या बीडीएस के अलावा BAMS, BUMS, BHMS, BTP आदि जैसे अन्य और भी कई मेडिकल courses हैं, जिनमें विद्यार्थी बीएससी के बाद दाखिला ले सकते हैं पर वही, नीट की परीक्षा पास करके। तो नीट की परीक्षा के आधार पर जितने भी medical courses में एडमिशन होते हैं उनमें विद्यार्थी बीएससी के बाद दाखिला ले सकते हैं, 

एमबीबीएस कोर्स   यह मेडिकल सेक्टर का बहुत ही बढ़िया कोर्स है MBBS का पूरा नाम बैचलर आफ मेडिसिन एंड बैचलर आफ सर्जरी होता है और यह हमारे भारत देश में सबसे लोकप्रिय कोर्स है इसकी अवधि 5 साल की होती है इस कोर्स की अवधि वैसे तो 4 साल की होती है 

Bsc Nursing  बीएससी नर्सिंग कोर्स 12th के बाद किया जा सकता है बीएससी नर्सिंग का पूरा नाम बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग होता है इस कोर्स को करने के बाद नर्स बन सकते हैं यह कोर्स 3 से 4 साल का होता है इस कोर्स को करने के लिए योग्यता में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास करना जरूरी है और उम्मीदवार को फिजिक्स केमिस्ट्री और बायोलाजी सब्जेक्ट में पास होना जरूरी है 

BAMS Course   बीएमएस कोर्स 12th के बाद बेस्ट मेडिकल कोर्स है बीएमएस का पूरा नाम बैचलर आफ आयुर्वैदिक मेडिसिन एंड सर्जरी होता है इस कोर्स की अवधि 5 साल का होता है उसके बाद इसमें भी 1 साल का इंटर्नशिप शामिल है अगर आप आयुर्वेद के डॉक्टर बनना चाहते हैं तो बीएमएस कोर्स को कर सकते हैं इस कोर्स को करने के लिए स्टूडेंट को 12 वीं पास होना जरूरी है 

DMLT Course   ट्वेल्थ मेडिकल कोर्स करना चाहते हैं तो डीएमएलटी कोर्स कर सकते हैं यह भी अच्छा ऑप्शन है डीएमएलटी कोर्स का पूरा नाम बैचलर आफ मेडिकल लैब टेक्नीशियन होता है यह 2 साल का कोर्स होता है यह एक तरह से पैरामेडिकल कोर्स है जो कि बहुत ही पॉपुलर है अगर आप मेडिकल फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं तो इसको कर सकते हैं 

Gear Up Your Medical Exam Preparation With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..