बोर्ड एग्जाम देते समय इन बातों का रखें ख्याल

कॉन्फिडेंस के साथ दें पेपर -  इग्जाम देते समय आपको डरना नही चाहिए और अपने आप पर विश्वास रखना चाहीए की आप ये कर सकते हो। 

प्रश्नो को पढ़ें -  पेपर सॉल्व करने से पहले सारे प्रश्न अच्छे से पढ़ ले, ऐसा करने से आपको पता चल जाएगा की किस टाईप के प्रश्न पूछे गये हैं और किस को सॉल्व करने में कितना समय लगेगा। 

सबसे पहले करे इन प्रश्नो को सॉल्व -  आपको उस प्रश्न का उत्तर लिखना चाहिए जो आपको आसान लगे और आपको अच्छे से आता हो। 

उत्तर कैसे लिखें -  उत्तर लिखने से पहले अपले दिमाग में सोच ले साथ ही स्टार्टिंग के वर्ड इनटरेश्टिंग और सब्जैक्ट रिलेटेड होना। 

हैंडराइटिंग पर दें ध्यान -  पेपर लिखते समय सबसे जरूरी है हैंडराइटिंग पर ध्यान देना। अगर आपकी हैंडराइटिंग अच्छी होगी तो आपको अच्छे मार्क्स मिलेंगे। 

टाइम मैनेजमेंट -  किसी भी एग्जाम में टाइम का बहुत महत्व होता है, ऐसे में टाइम को सही से मैनेज करना बेहद जरूरी होता है। 

नए पेज से उत्तर लिखना शुरु करें -  किसी भी प्रश्न का उत्तर लिखते समय हर अगला प्रश्न नए पेज से शुरू करें। 

रिविजन - सभी प्रश्नों का उत्तर लिखने के बाद आप एक बार फिर से देख लें की कहीं कुछ छूट तो नहीं रहा। किसी भी इग्जाम में रिविजन बहुत मददगार है। 

Download Best School Exam Books, Study Notes, Sample Papers & More..