बायो से कौन-कौन सी नौकरी मिल सकती है?

बायो सब्जेक्ट की पढ़ाई के बाद आप सरकार के स्वास्थ्य विभाग तथा एग्रीकल्चर विभाग में नौकरी पा सकते हैं। इसके अलावा आप फार्मा, फूड प्रोडक्ट, रिसर्च, एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट तथा फूड बेवरेज डिपार्टमेंट में भी नौकरी पा सकते हैं।

सरकारी नौकरी -  सरकारी नौकरियों की बात करें तो सरकार के अंतर्गत कई ऐसे विभाग आते हैं जिनमें कई पदों पर सिर्फ बायोलॉजी से पढ़ाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए नौकरी निकलती है।

Biology में भी बहुत से अलग-अलग dedicated subjects होते हैं, जिनका विद्यार्थी higher studies में अपनी रूचि के अनुसार चुनाव कर सकते हैं, और उसी क्षेत्र में आगे अच्छा करियर बना सकते हैं।

12वीं के बाद भी कर सकते हैं  आवेदन -  अगर आपने बायोलॉजी स्ट्रीम लेकर अपनी 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी कर ली है और फिर आप सरकारी नौकरी की तरफ देख रहे हैं तो आप उन सभी सामान्य सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कितना पढ़ना जरुरी है -  बायोलॉजी की पढ़ाई करके एक अच्छी नौकरी लेने के लिए विद्यार्थी के पास कम से कम बायोलॉजी में बैचलर की डिग्री होनी ही चाहिए। हालांकि उसके बाद यदि विद्यार्थी उसी में आगे मास्टर्स की डिग्री ले लेते हैं, तो वह और भी बड़े पद पर कार्यरत हो सकते हैं।

बायो सब्जेक्ट लेने के फायदे -  अगर आप मेडिकल लाइन में किसी भी प्रोफेशन में जाना चाहते हैं तो उसके लिए आपका biology होना अनिवार्य है।  Biology लेने के बाद आपके लिए मेडिकल लाइन में जितने भी करियर के ऑप्शन होते हैं, एक तरह से वे सभी ही खुल जाते हैं।

बायोलॉजी से नौकरियां और उसकी सैलरी -

Biology से 12वीं के बाद विद्यार्थी यदि आगे डॉक्टर आदि के लिए जाना चाहते हैं तो वे NEET की तैयारी करते हैं फिर अपने पसंद के कोर्स में एडमिशन लेकर आगे उसी में करियर बनाते हैं।

यदि आप कॉलेज में टीचर या लेक्चरर बनते हैं तो भी आपकी सैलरी अच्छी खासी रहती है।  या फिर यदि आप रिसर्चर या बायोलॉजिस्ट आदि बन जाते हैं तो आपकी सालाना सैलरी 15 से 30 लाख तक भी हो सकती है।

Let's Start Your Class 12 Preparation With Best Books, Sample Papers, Test Series, And More...