बिना IELTS पास किए UK में ऐसे पढ़ें 

विदेश में स्टडी के लिए आमतौर पर IELTS पास करना पड़ता है

UK की कई यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए  IELTS जरूरी नहीं है

कुछ यूनिवर्सिटीज  इंग्लिश लैंग्वेज टेस्ट के लिए कई ऑप्शन देती हैं

लैंग्वेज टेस्ट के लिए ऑनलाइन इंटरव्यू आयोजित किए जाते हैं.

शेफ़ील्ड हॉलम यूनिवर्सिटी 12वीं में इंग्लिश के मार्क्स देखती है

बर्मिंघम सिटी में भी 12वीं के मार्क्स से दाखिला होता है.

इसके लिए 12वीं में इंग्लिश में 70% मार्क्स होने चाहिए

वारविक यूनिवर्सिटी प्री सेशन फाउंडेशन कोर्स कराती है.

ब्रिस्टोल यूनिवर्सिटी भी प्री सेशन लैंग्वेज कोर्स कराती है

Get detail guide on IELTS exam with the syllabus exam pattern and more...