भारत सरकार की टॉप 5 फेलोशिप, हर महीने मिलेंगे 80 हजार 

CSIR नेहरू साइंस पोस्ट डॉक्टोरल रिसर्च फेलोशिप -  नए विचारों वाले होनहार युवा रिसर्चर्स की पहचान करने, उन्हें साइंस, इंजीनियरिंग, मेडिसिन और कृषि के क्षेत्रों में ट्रेनिंग और रिसर्च के अवसर देने के लिए सीएसआईआर Nehru Science Post Doctoral Research Fellowship दी जाती है। 

यूजीसी नेट जूनियर रिसर्च फेलोशिप -  यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन का उच्च शिक्षा विभाग UGC NET JRF प्रदान करता है। चुने गए उम्मीदवारों को रिसर्च और पीएचडी करने में मदद मिलती है। 

रमन रिसर्च फेलोशिप -  Raman Research Fellowship काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च द्वारा फंडेड है। सेलेक्टेड उम्मीदवारों को प्रति माह 2,500 अमेरिकी डॉलर की फेलोशिप दी जाती है। 

प्राइम मिनिस्टर रिसर्च फेलोशिप स्कीम -  PMRF स्कीम के जरिये सरकार कैंडिडेट्स को रिसर्च करने के लिए स्कॉलरशिप देती है। इसमें 80000 रुपये तक की राशि प्रदान की जाती है। 

नेशनल पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप -  National Post Doctoral Fellowship का उद्देश्य युवा रिसर्चर्स की पहचान करना और उन्हें साइंस एंड इंजीनियरिंग के अग्रणी क्षेत्रों में रिसर्च करने में मदद करना है। 

Download Best Career Development Books, Study Notes, Sample Papers & More...