मैसूर पैलेस- कर्नाटक इसे अंबा विलास पैलेस के नाम से भी जाना जाता है. इस महल की नींव महाराजा कृष्ण राज चतुर्थ वाडियार ने रखी थी. इसे ब्रिटिश वास्तुकार हेनरी इरविन ने डिज़ाइन किया था.
. चौमहल्ला पैलेस- तेलंगानाये आलीशान महल कभी आसफ़ जाही वंश के निज़ामों का घर था. 18वीं सदी में बने इस महल में आपको मुग़ल और फ़ारसी वास्तुकला की झलक देखने को मिलेगी.
लक्ष्मी विलास पैलेस- गुजरात ये ख़ूबसूरत पैलेस बड़ौदा के गायकवाड़ घराने का घर है. इसे अब एक म्यूज़ियम में तब्दील कर दिया गया है. यहां कई बॉलीवुड फ़िल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है.
मार्बल पैलेस- पश्चिम बंगाल ‘सिटी ऑफ़ जॉय’ के नाम से फ़ेमस शहर कोलकाता में ये महल बना है. इसे राजा राजेन्द्रो मल्लिक ने बनवाया था. ये महल अपने ख़ूबसूरत और चमकदार संगमरमर के पत्थर के लिए प्रसिद्ध है.
. बैंगलोर पैलेस- कर्नाटक ये महल 1878 में बना था. मैसूर के शाही परिवारों का घर रह चुके इस महल में राजा रवि वर्मा की कई पेंटिंग्स हैं. इन्होंने ही देवी-देवताओं को इंसानों के रूप में पहली बार चित्रित किया था.
. रामबाग पैलेस- राजस्थानये भारत के सबसे लोकप्रिय और सुंदर महलों में से एक है. इस महल को 1957 महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय ने एक आलीशान होटल में तब्दील कर दिया था. ये दुनिया के बेहतरीन हेरिटेज होटलों में से एक है.
तिरुमलई नायक पैलेस- तमिलनाडु इसे राजा थिरुमलाई नायक ने बनवाया था. 17वीं सदी में बनकर तैयार हुए इस महल में द्रविड़ और राजस्थानी वास्तुकला की झलक है. ये तमिलनाडु के प्रसिद्ध मीनाक्षी मंदिर के पास स्थित है.
चोमू पैलेस- राजस्थान राजस्थान की राजधानी जयपुर में बना है ये महल. चोमू पैलेस क़रीब 300 साल पुराना है. अब ये हैरिटेज होटल में तब्दील हो चुका है.
. विजय विलास- गुजरातगुजरात के मांडवी में स्थित ‘विजय विलास पैलेस’ को आज एक आलीशान होटल में तब्दील कर दिया गया है. इसका निर्माण सन 1929 में महाराजा राव विजयराजजी ने करवाया था.
जय विलास महल- मध्य प्रदेश इसे सिंधिया महल के नाम से भी जाना जाता है. इस भव्य और ऐतिहासिक पैलेस का निर्माण वर्ष 1874 में ग्वालियर के महाराजा जयाजीराव सिंधिया ने करवाया था.
Download Current Affairs & GK Books Study Preparation & More..