दब्बू नहीं रहेगा आपका बच्चा - अगर आपका बच्चा अभी तक दब्बू है, तो आपसे दूर रहने के बाद वो कॉन्फिडेंट बन सकता है।
सीखेंगे चीजें हैंडल करना - पैरेंट्स से दूर रहकर बच्चे खुद से चीजें हैंडल करना सीखते हैं और आत्मनिर्भर बनने का सफर शुरू कर पाते हैं।
डेवलप होगी मैच्योरिटी - छोटी-छोटी बातों पर प्रेशर महसूस करने वाले बच्चे घर से दूर रहकर थोड़े ज्यादा मैच्योर हो जाते हैं।
सही-गलत की समझ - कॉलेज में अलग-अलग तरह के बच्चों से मिलने के बाद आपके बच्चे में सही और गलत को पहचान पाने की क्वालिटी डेवलप होगी।
मिलेगा एक्सप्लोर करने का मौका - पैरेंट्स से दूर रहकर बच्चों को दुनिया एक्सप्लोर करने का मौका भी मिलता है।
बरतें सावधानी - हालांकि पैरेंट्स को अपने बच्चे की संगति के बारे में पता होना चाहिए क्योंकि इस मामले में चूक करना बहुत भारी पड़ सकता है।
समझेंगे आपकी वैल्यू - अब तक जो बच्चा पैरेंट्स को हल्के में लेता था, दुनिया को देखने के बाद उसके मन में उनकी वैल्यू और इज्जत बढ़ जाती है।