M.Sc - भारत में B.Sc कोर्स के बाद M.Sc सर्वाधिक लोकप्रिय कोर्सों में से एक है। M.Sc कोर्स 2-वर्ष की अवधि का स्नातकोत्तर (पोस्ट-ग्रेजुएशन) कोर्स है, जो मुख्यतः अभ्यर्थी द्वारा B.Sc कोर्स के विज्ञान विषयों में से किसी एक विषय में किया जा सकता है।
B.Ed - यदि आप विद्यालयों में शिक्षक या टीचर बनने की इच्छा रखते हैं तो आपको B.Sc के बाद B.Ed कोर्स करना चाहिए। भारत के सभी सरकारी विद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए B.Ed कोर्स एक अनिवार्य शैक्षिक योग्यता है।
MBA - बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन या बिज़नेस मैनेजमेंट आदि क्षेत्रों में अपना भविष्य/ करियर बनाने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थी B.Sc के बाद MBA (मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन) कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं।
MCA - कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर ऍप्लिकेशन्स के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के इच्छुक अभ्यर्थी B.Sc कोर्स के बाद MCA कोर्स में प्रवेश लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
LLB - वकील (Lawyer) या न्यायाधीश (Judge) बनने के इच्छुक अभ्यर्थी B.Sc डिग्री के उपरान्त LLB कोर्स कर सकते हैं। भारत में LLB कोर्स एक 3-वर्षीय स्नातक (ग्रेजुएशन) डिग्री कोर्स है।
सिविल सेवा परीक्षा - B.Sc के बाद सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के समक्ष सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से IAS, IPS आदि ग्रुप-A पदों पर नियुक्त होने का विकल्प उपलब्ध है।
सिविल सेवा परीक्षा - B.Sc के बाद सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के समक्ष सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से IAS, IPS आदि ग्रुप-A पदों पर नियुक्त होने का विकल्प उपलब्ध है।
SSC CGL परीक्षा - सरकारी नौकरी की श्रेणी में B.Sc के बाद केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, सहायक सेक्शन अधिकारी और टैक्स असिस्टेंट आदि ग्रुप-B और ग्रुप-C पदों पर नियुक्ति पाने का विकल्प भी उपलब्ध है।
CDS परीक्षा - यदि आपने Physics (भौतिक विज्ञान) और Maths (गणित) विषयों सहित B.Sc कोर्स उत्तीर्ण किया है तो आप UPSC द्वारा आयोजित की जाने वाली कंबाइंड डिफेन्स सर्विसेज (CDS) परीक्षा के माध्यम से इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट, इंडियन एयर-फ़ोर्स में फ्लाइंग ऑफ़िसर और इंडियन नेवी में सब-लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त हो सकते हैं।
बैंक PO - PO या प्रोबेशनरी ऑफ़िसर का पद बैंकों में असिस्टेंट मैनेजर के पद के समकक्ष होता है और सम्बंधित ट्रेनिंग और समयावधि उत्तीर्ण करने के उपरान्त एक P.O. को बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर नियुक्त किया जाता है। भारत में B.Sc डिग्री धारक अभ्यर्थी बैंक P.O. के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सिविल सेवा परीक्षा - B.Sc के बाद सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के समक्ष सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से IAS, IPS आदि ग्रुप-A पदों पर नियुक्त होने का विकल्प उपलब्ध है।