आर्मी पब्लिक स्कूल में दाखिले के लिए क्या है योग्यता और कितनी होती है फ़ीस 

आर्मी पब्लिक स्कूलों में दाखिले में प्रथिमकता -  आर्मी स्कूल में दाखिले के लिए जितने भी बच्चे आवेदन करते हैं। उनमे इस प्रकार के प्रथिमकता के आधार पर दाखिला मिलता हैं -  

वर्ग 1 -  सेना कर्मियों (DSC समेत) के बच्चे, सेना कर्मियों की विधवाओं के बच्चे और उन TA कर्मियों के बच्चे जिन्होंने 10 साल की सर्विस की हो। 

वर्ग 2 -  पूर्व सेना कर्मियों के बच्चे और DSC सेना कर्मियों के बच्चे जिन्हें पेंशन मिल रही हो। 

वर्ग 3 -  इनमे वायु सेना और नौसेना कर्मियों के बच्चे आते हैं। 

वर्ग 4 -  इनमे पूर्व सेना कर्मियों के बच्चे आते हैं, जिन्होंने 10 साल की सर्विस नहीं की हो। 

वर्ग 5 -  ऐसे नागरिकों के बच्चे जों डिफेन्स के जरिए वेतन ले रहे हों। 

वर्ग 7 -  इनमे सेना कर्मियों और पूर्व सेना कर्मियों के नाती-पोतों को प्राथमिकता दी जाती है। 

आर्मी पब्लिक स्कूलों में फ़ीस स्ट्रक्चर कुछ इस प्रकार है -

आर्मी स्कूल का ANNUL CHARGES 2075 रु. है, वहीं  क्वार्टरली फीस (1 से 5 क्लास तक) 3990 रु. एवं क्वार्टरली फीस (5 से क्लास 8 तक) 4350 रु.है। इसके आलावा विज्ञान फीस (क्लास 11 से क्लास 12) 225 रु.है। 

Download Best School Entrance Exam Books, Study Notes, Sample Papers & More..