अपना बिजनेस शुरू करने के लिए क्‍या कोर्स करें 

इसमें बिजनेस स्‍ट्रैटिजी, डेटा एनालिस्‍ट और लीडरशिप स्किल्‍स जैसे महत्वपूर्ण विषयों से परिचित कराया जाता है। 

बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन 

इसमें आप बिजनेस मैनेजमेंट का सबजेक्‍ट भी ले सकते हैं। 

बिजनेस मैनेजमेंट 

आपको विज्ञापन से लेकर ग्राहकों, निवेशकों और कर्मचारियों को हैंडल करना होगा। 

मार्केटिंग 

मार्केटिंग से अपने ब्रांड को विकसित करने, अपने टारगेट कस्‍टमर्स को पहचानने बारीकियों को समझने में मदद मिलेगी। 

मदद मिलेगी 

इसमें आप एक प्रभावी वेबसाइट बनाना सीख सकते हैं। 

कंप्‍यूटर साइंस 

फाइनेंस, अकाउंटिंग या अर्थशास्त्र में डिग्री करने से आप अपने कैपिटल को मैनेज कर पाएंगे। 

फाइनेंस 

इनवॉइस भेजने, देय खाते बनाने, पेरोल का प्रबंधन करने और टैक्‍स आदि में मदद मिलती है।

क्‍या फायदा है 

कम्‍यूनिकेशन या अंग्रेजी में डिग्री लेना भी नए व्यवसाय मालिकों के लिए मददगार हो सकता है। 

कम्‍यूनिकेशन 

Download Best Career Development Books, Study Notes, Sample Papers & More..