आपके लिए भारत में उपलब्ध हैं ये बढ़िया शॉर्ट-टर्म कोर्सेज

भारत में उपलब्ध है अनेक अवसर -  इन दिनों दुनिया-भर में बड़ी तेजी से टेक्निकल डेवलपमेंट हो रही है। इसलिए, अब आपके लिए कोई टेक्निकल स्किल हासिल करके सूटेबल जॉब हासिल करने के अनेक अवसर भारत में उपलब्ध हैं।

सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन -  सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO) शॉर्ट टर्म कोर्स करके पेशेवर SEO प्रोफेशनल सर्च इंजिन रिजल्ट में वेबसाइट की विजिबिलिटी बढ़ाने का काम करते हैं।

ग्राफ़िक डिजाइनिंग -  ग्राफिक डिजाइनर आमतौर पर बहुत ही आकर्षक कवर पेज या मैगज़ीन, न्यूज पेपर या सोशल मीडिया में आकर्षक इंफ़ोग्राफ़िक्स तैयार करते हैं।

एनीमेशन -  एनीमेशन कोर्स करके आप एडवर्टाइजिंग कंपनियों. कार्टून इंडस्ट्री, सिनेमा इंडस्ट्री तथा अन्य डिजिटल फ़ील्ड्स  में बड़ी आसानी से अपनी योग्यता के अनुसार जॉब कर  सकते हैं।

वेब डिजाइनिंग -  वेब डिजाइनिंग में शॉर्ट टर्म कोर्स करने के बाद भी आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं क्योंकि आजकल पूरे विश्व में तकरीबन हर कोई इनटरनेट का रोज़ाना इस्तेमाल कर रहा है।

मोबाइल रिपेयरिंग/ इंजीनियरिंग -  मोबाइल रिपेयरिंग का शॉर्ट टर्म कोर्स अंडरग्रेजुएट या ग्रेजुएट स्टूडेंट्स कर सकते हैं। हमारे देश में फ़िलहाल तो मोबाइल रिपेयरिंग से जुड़े कोर्सेज कराने वाले इंस्टीट्यूट्स कम ही हैं लेकिन इसका बाजार धीरे-धीरे विकसित हो रहा है।

कंप्यूटर हार्डवेयर/ नेटवर्किंग -  यह कोर्स 6 महीने से 12 महीने की अवधि का है और 12वीं पास या ग्रेजुएट स्टूडेंट्स यह कोर्स कर सकते हैं जिसे करने के बाद आप किसी भी सेल्स या रिपेयर एजेंसी में एक टेकनिशियन या कंप्यूटर इंजीनियर की जॉब कर सकते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग -  डिजिटल मार्केटिंग हमारे देश में सबसे लोकप्रिय शॉर्ट-टर्म कंप्यूटर कोर्सेज में से एक है जिसमें डिजिटल मार्केटिंग के सभी आस्पेक्ट्स जैसेकि, SEO मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग, कंटेंट मार्केटिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, एनालिटिक्स को शामिल किया जाता है।

Download Best Diploma Course Books, Study Notes & More..