ऐसे लें Stanford University में एडमिशन

स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय -  अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में स्थित स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय को अमेरिका की टॉप यूनिवर्सिटीज में से एक माना जाना जाता है। इसकी स्थापना 1885 में एक रिसर्च इंस्टिट्यूट के रूप में हुई थी।

स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय स्वीकृति दर -  स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की कुल स्वीकृति दर 4.7% है। स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय अंडरग्रेजुएट, ग्रेजुएट और रिसर्च प्रोग्राम्स ऑफर करती है। यहां स्वीकृति दर अन्य यूनिवर्सिटीज के मुक़ाबले कम और एडमिशन समिति भी काफी सेलेक्टिव है।

आवश्यक योग्यता -  कैंडिडेट की उम्र किसी भी प्रोग्राम में एडमिशन लेने के लिए 18 या उससे अधिक होनी चाहिए। बैचलर्स कोर्स में एडमिशन प्राप्त करने के कैंडिडेट ने 10+2 उत्तीण की हो।

आवेदन प्रक्रिया -

आवेदन पोर्टल -  छात्र स्कूल पोर्टल, कॉमन एप्लीकेशन या अलायन्स एप्लीकेशन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

एप्लीकेशन फीस एवं प्रोसेसिंग  टाइम -  यूएसडी 90 (6,750 रुपये), ग्रेजुएट: यूएसडी 125 (9,375 रुपये).  स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय को एक एप्लीकेशन को प्रोसेस करने में लगभग तीन से चार हफ्ते लगते हैं।

एडमिशन आवश्यता -  पूरा एप्लीकेशन फॉर्म और नॉन रिफंडेबल एप्लीकेशन फीस की पेमेंट। स्कूल रिपोर्ट और काउंसलर लेटर ऑफ़ रिकमेन्डेशन (LOR).  सभी एजुकेशनल इंस्टीटूशन्स को अटेंड करने वाली सर्टिफाइड इलेक्ट्रॉनिक टेप।

आवश्यक दस्तावेज -  सभी ऑफिसियल एकेडमिक ट्रांसक्रिप्ट और ग्रेड कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, पासपोर्ट फोटो कॉपी, वीजा, अपडेट किया गया रिज्यूमे, अंग्रेजी भाषा कुशलता परीक्षा के अंक, सिफारिश पत्र या LOR, स्टेटमेंट ऑफ पर्पस (SOP).

Gear Up Exams With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..