ऐसे करें बैंक एग्जाम की तैयारी, परीक्षा देने में होगी आसानी
क्या है परीक्षा का पैटर्न - आईबीपीएस पीओ की परीक्षा के लिए पांच सेक्शन निर्धारित किये गए हैं जिनमें इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग एबिलिटी, बैंकिंग अवेयरनेस और जनरल नॉलेज, कंप्यूटर अवेरनेस को शामिल किया गया है।
कैसे करें तैयारी - बैंकिंग की परीक्षा के तैयारी के लिए 6 महीने का समय पर्याप्त होता है। लेकिन अगर आप ज्यादा समय तक तैयारी करना चाहते हैं तो यह आपके ऊपर निर्भर करता है।
सही किताबों का चुनाव - बैंकिंग परीक्षा की तैयारी के लिए आप उन किताबों के चुनाव पर विशेष ध्यान दें जो बैंकिंग की तैयारी में आपके काम आने वाली हैं।
मॉडल पेपर का ले सकते हैं सहारा - आप चाहें तो अनसॉल्व्ड पेपर तथा प्रश्न पत्र के मॉडल के साथ अपनी तैयारी को आगे बढ़ा सकते हैं।
पुराने पेपर को हल करें - आप पिछले साल या उससे पिछले साल के प्रश्न पत्र को हल करें। इससे आप आसानी से समझ पाएंगे कि प्रश्न पत्रों को कितनी गति से हल करना है और प्रश्नों के पैटर्न कैसे होंगे।
स्पीड रखती है मायने - बैंकिंग के एग्जाम में आपको 2 घंटे का समय मिलता है ऐसे में आपकी स्पीड बेहद तेज होनी चाहिए, प्रश्नों को सॉल्व करने के लिए।
इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड पर बनायें पकड़ - बैंक की परीक्षा में इन दो विषयों पर अगर आप ध्यान देते हैं तो इन से आप ज्यादा नंबर स्कोर कर सकते हैं।
नियमित अभ्यास - बैंकिंग की परीक्षा हो, चाहे कोई भी दूसरी परीक्षा सभी के लिए नियमित अभ्यास बेहद जरूरी है।