12वीं बाद बनाना चाहते हैं लीक से हटकर करियर, ये हैं बेस्ट ऑप्शन

डिजास्‍टर मैनेजमेंट -  डिजास्टर मैनेजमेंट एक उभरता हुआ क्षेत्र है। डिजास्टर मैनेजमेंट में डिप्लोमा, यूजी, पीजी और पीएचडी तक कर सकते हैं।

वाइल्‍ड लाइफ फोटोग्राफी -  12वीं के बाद फोटोग्राफी में डिप्लोमा कोर्स करके फोटोग्राफी के तकनीकी पहलुओं के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है।

पर्सनल स्‍टाइलिस्‍ट -  पर्सनल स्‍टाइलिस्‍ट फील्‍ड में करियर बनाने के लिए फैशन और लेटेस्‍ट ट्रेंड की जानकारी होनी जरूरी है। इस कोर्स के बाद बड़े-बड़े फैशन हाउस से जुड़ा जा सकता है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस -  भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का यूज हर फील्ड में बढ़ता जा रहा है। ऐसे में मेडिकल, फैशन, एजुकेशन से लेकर ऑटो इंडस्ट्री  तक में ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल हो रहा है।

फैशन टेक्नोलॉजी -  बदलती लाइफस्टाइल में फैशन टेक्नोलॉजी उभरती हुई फील्ड है। इसमें NIFT से लेकर दूसरे संस्थान फैशन टेक्नोलॉजी का कोर्स ऑफर करते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग -  इंटरनेट के दौर में अब मीडिया से लेकर सभी इंडस्ट्री डिजिटल पर मूव कर रही है। इसे देखते हुए डिजिटल मार्केटिंग में करियर के काफी मौके बन रहे हैं।

रिस्क मैनेजमेंट -  रिस्‍क मैनेजर एक तेजी से उभरता हुआ करियर है। बैंकिंग, इंश्योरेंस सेक्टर में खास तौर से रिस्क मैनेजर के स्किल की मांग है।

स्पोर्ट्स मैनेंजमेंट -  भारत में अब तेजी से खेल में अच्छे करियप ऑप्शन बन रहे हैं। स्पोर्ट्स मैनजमेंट भी ऐसा ही एक नया उभरता करियर है।

Gear Up Competitive Exam With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More..