पिछले कुछ सालों के प्रश्न पत्र चेक कर उनसे प्रैक्टिस करें। इससे एग्जाम पैटर्न (UPSC Exam Pattern) को बेहतर तरीके से समझा जा सकता है।
आखिरी के कुछ हफ्तों में आप पर परीक्षा को लेकर दबाव काफी बढ़ गया होगा लेकिन उसकी वजह से अपनी सेहत न बिगड़ने दें। पढ़ाई के दौरान बीच-बीच में कुछ देर रेस्ट भी करें।
इस समय नई चीजें पढ़ने से बचें बल्कि उसके बजाय करंट अफेयर्स पर अपना फोकस बढ़ा दें, डेली न्यूज़ पढ़ें, अंग्रेजी अख़बार की सहायता लें।
यूपीएससी परीक्षा का सिलेबस अपनी स्टडी टेबल के पास रखें। इससे आपको फाइनल रिवीजन करने में काफी मदद मिल जाएगी।
आखिरी के दिनों में भी मॉक टेस्ट जरूर अटेंप्ट करें। इससे आपको अपनी तैयारी के साथ ही स्पीड का भी अंदाजा लग जाएगा। इस दौरान पूरी ईमानदारी बरतें।