ये है दुनिया की सबसे बड़ी किताब 

बचपन से लेकर आपने न जाने कितनी किताबें पढ़ी होंगी 

10वीं-12वीं में तो स्टूडेट्स को मोटी-मोटी किताबें देखकर ही पसीना आ जाता है 

दुनिया की सबसे बड़ी किताब इतनी बड़ी है कि इसके एक पेज को पलटने में 6 लोगों की मदद लगती है? 

दुनिया की सबसे बड़ी किताब का वजन करीब डेढ़ टन है, यह किताब इतनी विशालकाय है कि 1420 किलो की है 

इसे बनाने के लिए पारंपरिक बुक बाइंडिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है और इसके एक पेज को पलटने में 6 लोगों की जरूरत पड़ती है 

इस किताब को उत्तरी हंगरी के सिनपेत्री गांव के रहने वाले वर्गा ने बनाया है। यह किताब 4.18 मीटर लंबी और 3.77 मीटर चौड़ी है 

इस किताब में 346 पेज हैं, इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है 

Download Latest GK & Current Affairs Books, Study Notes, & More...