आपकी डिग्री फर्जी तो नहीं, ऐसे करें पहचान 

कई बार अभ्यर्थी जानबूझ कर नौकरी के लिए फर्जी डिग्री का उपयोग करते हैं 

कभी फर्जी मार्कशीट तो कभी जाली हस्ताक्षर के मामले सामने आते रहे है 

सबसे पहले आपको विश्विद्यालय के पते की पुष्टि करना जरुरी है। आप मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय की सही जानकारी प्राप्त करने के लिए आप यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकतें हैं। 

प्रमाण पत्र के डिजाइन को ध्यान से देखें, इससे भी असली नकली की पहचान हो जाती है 

ओरिजनल डिग्री सर्टिफिकेट में  UV invisible ink, watermark, anti-scanning ink जैसे सुरक्षा बिंदुओं को शामिल किया जाता है। नकली डिग्री में आपको ये सुरक्षा बिंदुएं देखने को नहीं मिलेंगी। 

अगर आपकी डिग्री का प्रिंटआउट या फोटो कॉपी करते समय डिग्री के मैटर और रंग में अंतर आ रहा है तो संभावित आपकी डिग्री फ़र्ज़ी हो सकती है।

जाली मार्कशीट में पुराने शब्दों का उपयोग किया जाता है, जबकि अब ऐसा नहीं होता है 

Gear Up Competitive Exam With Top Recommended Books, Study Notes, Test Series & More...